Damoh Election Results 2024 Live:दमोह लोकसभा सीट की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में 04 जून को होगी. दमोह सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह और कांग्रेस के तरवर सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं, लेकिन कम मतदान प्रतिशत से चुनाव फंसा हुआ है. कांग्रेस को उम्मीद है कि मतदान कम होने से उसे फायदा होगा. वहीं भाजपा को लगता है भले की मतदान कम हुआ लेकिन मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के चेहरे को ध्यान में रखकर वोट किया है. हालांकि यह बात भी सच है कि 9.34 प्रतिशत कम मतदान से भाजपा चिंतित है.
एक समय के जिगरी दोस्त अब आमने-सामने
दमोह लोकसभा सीट का चुनाव दो दोस्तों के बीच हो रहा है. भाजपा के राहुल सिंह और कांग्रेस के तरवर सिंह बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों कांग्रेस के टिकट पर 2018 में विधायक बने थे. राहुल दमोह से और तरवर बंडा से चुनाव जीते थे. कमलनाथ सरकर गिरने के बाद राहुल सिंह ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. 2021 के उपचुनाव में राहुल सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तरवर सिंह पूरे 5 साल विधायक रहे और 2023 में विधानसभा चुनाव हार गए. तरवर को इस बार दमोह से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. दमोह लोकसभा लोधी बाहुल्य सीट है. इसलिए दोनों ही दलों ने लोधी प्रत्याशी उतारा है.
दमोह लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें, 7 पर बीजेपी
दमोह लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें दमोह, पथरिया, हटा और जबेरा हैं. वहीं सागर जिले की रहली, देवरी और बंडा विधानसभा सीटें हैं. इसके अलावा छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट भी दमोह लोकसभा क्षेत्र में आती है. केवल इसी सीट पर कांग्रेस की रामसिया भारती विधायक हैं. बाकी 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. जिसमें पथरिया और जबेरा से विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. इसके बाद भी दमोह लोकसभा सीट में 2024 के चुनाव में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 लोकसभा चुनाव से 9.34 प्रतिशत कम है. 2019 में 65.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. दमोह लोकसभा सीट के चुनाव में स्थानीय मुद्दे छोड़कर प्रत्याशियों के बीच व्यक्तिगत मुद्दे दिखाई दिए. कांग्रेस ने भाजपा के राहुल लोधी को बिकाऊ प्रत्याशी बताया. राहुल को लोधी नहीं लोभी बताया. वहीं भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा में जनता द्वारा नकारा हुआ प्रत्याशी बताया.
प्रशासन ने मतगणना की ऐसी की है तैयारी
मतगणना के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार राउंड की संख्या कम की गई है, जबकि गणना टेबल की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए टेबल अलग से निर्धारित की गई है. बताया जाता है की जिले की चारों विधानसभा सीटों में 15 राउंड की गणना होगी. इसके लिए पथरिया के लिए 20 टेबल और दमोह, जबेरा और हटा विधानसभा सीट के लिए में 21-21 टेबल लगाई हैं. इसी तरह सागर जिले की बंडा विधानसभा सीट के लिए 14, रहली के लिए 21, देवरी में 19 राउंड में मतगणना होगी. जबकि छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट की 16 राउंड गणना होना है. कुल 1150 कर्मचारी ड्यूटी में लगाए गए हैं.