मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह सीट पर कम वोटिंग से कांग्रेस उत्साहित, BJP को PM मोदी के फेस पर भरोसा - Lok Sabha elections results 2024 - LOK SABHA ELECTIONS RESULTS 2024

दमोह लोकसभा सीट पर पूरे बुंदेलखंड की नजरें टिकी हैं. वैसे तो ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार वोटिंग कम होने से कांग्रेस भी उम्मीद लगाए बैठी है तो बीजेपी को पीएम मोदी के चेहरे पर पूरा भरोसा है. पूरे चुनाव प्रचार में यहां बिकाऊ व टिकाऊ का मुद्दा छाया रहा है. यहां मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है.

Lok Sabha elections results 2024
दमोह लोकसभा सीट पर पूरे बुंदेलखंड की नजरें टिकी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 2:30 PM IST

Damoh Election Results 2024 Live:दमोह लोकसभा सीट की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में 04 जून को होगी. दमोह सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह और कांग्रेस के तरवर सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं, लेकिन कम मतदान प्रतिशत से चुनाव फंसा हुआ है. कांग्रेस को उम्मीद है कि मतदान कम होने से उसे फायदा होगा. वहीं भाजपा को लगता है भले की मतदान कम हुआ लेकिन मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के चेहरे को ध्यान में रखकर वोट किया है. हालांकि यह बात भी सच है कि 9.34 प्रतिशत कम मतदान से भाजपा चिंतित है.

एक समय के जिगरी दोस्त अब आमने-सामने

दमोह लोकसभा सीट का चुनाव दो दोस्तों के बीच हो रहा है. भाजपा के राहुल सिंह और कांग्रेस के तरवर सिंह बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों कांग्रेस के टिकट पर 2018 में विधायक बने थे. राहुल दमोह से और तरवर बंडा से चुनाव जीते थे. कमलनाथ सरकर गिरने के बाद राहुल सिंह ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. 2021 के उपचुनाव में राहुल सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तरवर सिंह पूरे 5 साल विधायक रहे और 2023 में विधानसभा चुनाव हार गए. तरवर को इस बार दमोह से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. दमोह लोकसभा लोधी बाहुल्य सीट है. इसलिए दोनों ही दलों ने लोधी प्रत्याशी उतारा है.

दमोह लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें, 7 पर बीजेपी

दमोह लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें दमोह, पथरिया, हटा और जबेरा हैं. वहीं सागर जिले की रहली, देवरी और बंडा विधानसभा सीटें हैं. इसके अलावा छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट भी दमोह लोकसभा क्षेत्र में आती है. केवल इसी सीट पर कांग्रेस की रामसिया भारती विधायक हैं. बाकी 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. जिसमें पथरिया और जबेरा से विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. इसके बाद भी दमोह लोकसभा सीट में 2024 के चुनाव में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 लोकसभा चुनाव से 9.34 प्रतिशत कम है. 2019 में 65.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. दमोह लोकसभा सीट के चुनाव में स्थानीय मुद्दे छोड़कर प्रत्याशियों के बीच व्यक्तिगत मुद्दे दिखाई दिए. कांग्रेस ने भाजपा के राहुल लोधी को बिकाऊ प्रत्याशी बताया. राहुल को लोधी नहीं लोभी बताया. वहीं भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा में जनता द्वारा नकारा हुआ प्रत्याशी बताया.

प्रशासन ने मतगणना की ऐसी की है तैयारी

मतगणना के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार राउंड की संख्या कम की गई है, जबकि गणना टेबल की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए टेबल अलग से निर्धारित की गई है. बताया जाता है की जिले की चारों विधानसभा सीटों में 15 राउंड की गणना होगी. इसके लिए पथरिया के लिए 20 टेबल और दमोह, जबेरा और हटा विधानसभा सीट के लिए में 21-21 टेबल लगाई हैं. इसी तरह सागर जिले की बंडा विधानसभा सीट के लिए 14, रहली के लिए 21, देवरी में 19 राउंड में मतगणना होगी. जबकि छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट की 16 राउंड गणना होना है. कुल 1150 कर्मचारी ड्यूटी में लगाए गए हैं.

दमोह लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है

दमोह लोकसभा में भाजपा का गढ़ और सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. 1989 से यह क्रम शुरू हुआ और 35 साल से भाजपा प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं. यह सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी. 1989 में बीजेपी से लोकेंद्र साह चुने गए थे उसके बाद. उसके बाद रामकृष्ण कुसमरिया दमोह से चार बार सांसद रहे. इसके अलावा चंद्रभान लोधी एक बार, शिवराज लोधी एक बार तथा प्रहलाद पटेल दो बार सांसद का चुनाव जीते.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुंदेलखंड में जातिवाद, कांग्रेस ने बनाया लोधी स्वाभिमान को मुद्दा, बिकाऊ और टिकाऊ के बीच मुकाबला

जीतू पटवारी ने सुनाई MP में BJP के CM पद के दावेदारों की रोचक कहानी

दमोह लोकसभा सीट पर ये हैं प्रत्याशी

इंडियन नेशनल कांग्रेस से तरवर सिंह लोधी (बन्टू भैया ), भारतीय जनता पार्टी से राहुल सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी से इंजीनियर गोवर्धन राज, भारत आदिवासी पार्टी से मनु सिंह मरावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राजेश सिंह सोयाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से भैया विजय पटेल (कुर्मी), निर्दलीय प्रत्याशियों में तरवर सिंह लोधी, दुर्गा मौसी, नीलेश सोनी, नंदन कुमार अहिरवार, राकेश कुमार अहिरवार, राहुल भैया हीरा, राहुल भैया व वेदराम कुर्मी यहां से किस्मत आजमा रहे हैं.

Last Updated : Jun 3, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details