दमोह।कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी के नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक के भाषण ने दमोह का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के परिवार पर जो आरोप लगाए, वह काफी गंभीर हैं. मंगलवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी तरवर लोधी की नामांकन रैली के पूर्व सभा किल्लाई नाका पर आयोजित की गई. जब मुकेश नायक को बोलने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने कहा "ये लोग तो नेतागिरी में अभी आए हैं. जब राहुल के चाचा नेता थे, इस परिवार के और हमारे चुनाव के प्रमुख प्रचारक थे."
बीजेपी प्रत्याशी के परिवार पर भी निशाना
मुकेश नायक ने कहा "राहुल के चाचा ने वोटिंग के एक दिन पहले भाजपा को समर्थन दे दिया था. पहली बार इस परिवार ने ऐसा नहीं किया है. इनके खून में बेईमानी है." पूर्व मंत्री यहीं पर नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने कहा "भाजपा नेत्री उमा भारती का सम्मान करते हुए कमलनाथ ने प्रद्युम्न सिंह (राहुल लोधी के चचेरे भाई) को बड़ा मलहरा से टिकट दिया था. हमारी पार्टी तो ऐसे ही उदारवादी लोगों की है. हम विपक्ष के नेताओं का भी सम्मान करते हैं. इतनी बड़ी नेता हैं. मुख्यमंत्री रही हैं, वह किसी की सिफारिश कर रही हैं तो उनकी इतनी सी बात मान लो."
ALSO READ |