मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा - damoh congress candidate Nomination - DAMOH CONGRESS CANDIDATE NOMINATION

दमोह में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधा. नायक ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के खून में बेईमानी है. मुकेश नायक ने राहुल लोधी के परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया.

damoh congress candidate Nomination
मुकेश नायक ने बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:16 PM IST

मुकेश नायक ने कांग्रेस में टिकट वितरण पर किया चौंकाने वाला खुलासा

दमोह।कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी के नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक के भाषण ने दमोह का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के परिवार पर जो आरोप लगाए, वह काफी गंभीर हैं. मंगलवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी तरवर लोधी की नामांकन रैली के पूर्व सभा किल्लाई नाका पर आयोजित की गई. जब मुकेश नायक को बोलने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने कहा "ये लोग तो नेतागिरी में अभी आए हैं. जब राहुल के चाचा नेता थे, इस परिवार के और हमारे चुनाव के प्रमुख प्रचारक थे."

बीजेपी प्रत्याशी के परिवार पर भी निशाना

मुकेश नायक ने कहा "राहुल के चाचा ने वोटिंग के एक दिन पहले भाजपा को समर्थन दे दिया था. पहली बार इस परिवार ने ऐसा नहीं किया है. इनके खून में बेईमानी है." पूर्व मंत्री यहीं पर नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने कहा "भाजपा नेत्री उमा भारती का सम्मान करते हुए कमलनाथ ने प्रद्युम्न सिंह (राहुल लोधी के चचेरे भाई) को बड़ा मलहरा से टिकट दिया था. हमारी पार्टी तो ऐसे ही उदारवादी लोगों की है. हम विपक्ष के नेताओं का भी सम्मान करते हैं. इतनी बड़ी नेता हैं. मुख्यमंत्री रही हैं, वह किसी की सिफारिश कर रही हैं तो उनकी इतनी सी बात मान लो."

ALSO READ

MP में नामांकन का आखिरी दिन, 19 उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम, छिंदवाड़ा में 8 ने खींचे पैर

बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने भरा नामांकन, बोले-कांग्रेस शराब पैकारी करने वालों की पार्टी

उमाभारती की सिफारिश का किस्सा सुनाया

मुकेश नायक ने कहा "कांग्रेस ने प्रद्युम्न लोधी को बड़ा मलहरा से टिकट दे दिया. इसके बाद वह कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीत गए लेकिन वह बीजेपी में चले गए. इसके बाद हम लोगों ने उमा जी को फोन किया तो वह कहने लगी वह तो हमारा भी फोन नहीं उठा रहा है." वहीं, सभा के बाद मुकेश नायक की इस बात से चर्चा होने लगी कि विपक्षी दल के बड़े नेताओं की सिफारिश पर भी टिकट बांट दिए जाते हैं और निचले स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को यही लगता है कि पार्टी ने बहुत सोच समझकर किसी को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details