कुचामनसिटी : जिले में मानसून की बरसात से किसानों को इस साल खरीफ की फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद जगी थी, लेकिन किसानों की इन उम्मीदों पर कातरा नाम का जीव पानी फेर रहा है. डीडवाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव में कातरा कीट फसलों को चट कर रहा है. खेतों में कातरा जीव तेजी से पनप रहा है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. कातरा के कारण बाजरा, मूंग, मोठ, ग्वार, तिल आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. माना जा रहा है कि कातरा से फसलों को 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है.
किसान खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर कातरा कीट से फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारी संख्या में कीट पैदा होने के कारण दवा के छिड़काव भी बेअसर नजर आ रहा है. खेतों में कातरा से फसलों को हो रहे नुकसान के बाद कृषि विभाग भी हरकत में आया है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि खरीफ की फसलों को कातरा से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर किसानों को इस कीट के प्रबंधन के लिए जागरुक कर रहे हैं.