कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में एससी महिला छात्रावास में कार्यरत एक महिला ने छात्रा के कमरे में घुसकर उसको बड़े ही बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. छात्रा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में महिला ने छात्रा के साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि बाल खींच कर मारपीट भी की. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पीड़ित छात्रा की ओर से पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एक शिकायत पत्र दिया गया. जिसके आधार पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि शहर के कल्याणपुर इलाके के इंदिरा नगर में राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में तैनात एक महिला पर छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा के की ओर से गंभीर आरोप लगाया गया है. छात्रा का कहना है कि महिला आए दिन शराब के नशे में लड़कियों के साथ मारपीट करती है और उनके साथ अभद्रता करती है. शनिवार को अपनी अन्य साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची छात्रा ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए बताया कि, वह कन्नौज की रहने वाली है और आईटीआई पांडू नगर से पढ़ाई कर रही है.
आरोप है, कि बीते दो दिन पहले छात्रावास में तैनात गुड़िया सिंह शराब के नशे में उसके कमरे में घुस आई और बगैर किसी कारण कि उसे बाल पड़कर लात-घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह से पीटने लगी. इतना ही नहीं उसने छात्रा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया. पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले को लेकर गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं.