छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दही हांडी 2024, कृष्ण जन्माष्टमी पर सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कई राज्यों से आएंगे गोविंदा - Dahi Handi 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी पर आज रायपुर में सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव गुढ़ियारी में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने कई राज्यों के गोविंदा पहुंचेंगे.

Dahi Handi in Raipur
रायपुर में दही हांडी उत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 11:53 AM IST

रायपुर :राजधानी रायपुर में सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव का आयोजन गुढ़ियारी के मैदान में किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में प्रसिद्ध लोक गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और लोक गायिका गरिमा स्वर्णा दिवाकर भी अपनी प्रस्तुति देंगे. सभी दलों के लोगों को इस दही हांडी उत्सव में निमंत्रण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे.

रायपुर के गुढ़ियारी मैदान में सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)

"राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, धार्मिक आयोजन" : सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया, "यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह धार्मिक आयोजन है. इसमें सभी दल के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है. दही हांडी के इस उत्सव में कहीं भी किसी भी पार्टी का कोई भी चिन्ह नहीं है. यह विशुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन है, जो सनातनियों के लिए हैं."

महाराष्ट्र समेत कई रायपुर से आ रहे गोविंदा : के गुढ़ियारी में आयोजित सबसे बड़े दही हांडी उत्सव में कई राज्यों से गोविंदा टोलिया आ रही हैं. इनमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा सहित अन्य दूसरे राज्यों के दल शामिल हैं. अब तक कुछ राज्यों के गोविंदा टोलियों का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया गया है. ऐसे में इन सभी गोविंदा टोलियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.

दही हांडी फोड़ने पर मिलेगा लाखों का पुरस्कार : इस कार्यक्रम में बड़ी दही हांडी फोड़ने वालों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 लाख रुपए मिलेगा. महिला दही हांडी फोड़ के लिए 1 लाख 51 हज़ार रुपए रखा गया है. तीसरा पुरस्कार ग्रीस युक्त खंभा में चढ़ने के लिए 1 लाख 51 हज़ार रुपए का पुरस्कार रखा गया है. इस पूरे दही हांडी उत्सव का आयोजन सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति कर रही है.

गुढ़ियारी मैदान में दही हांडी उत्सव के इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे. इसके साथ ही इलाज के लिए मेडिकल की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. दही हांडी उत्सव में हजारों की तादाद में लोगों के पहुंचेने की संभावना है.

जन्माष्टमी में बन रहा शुभ संयोग, अपनी राशि के अनुसार करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, जल्द चमकेगी किस्मत ! - JANMASHTAMI 2024
जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - Rain Alert
भारत के वन्यजीवों का गढ़ छत्तीसगढ़ में कितने अभयारण्य, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh
Last Updated : Aug 27, 2024, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details