चरखी दादरी: दादरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सुनील सांगवान सोमवार को एक्शन मोड में दिखाई दिए. वे दादरी के सिविल अस्पताल में अपनी माता का इलाज कराने पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और मरीजों से बात करते हुए उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे जानकारी भी ली. इस दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को इलाज के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े.
मरीजों से की बात, डॉक्टर्स को दिए निर्देश: उन्होंने अस्पताल में ओपीडी, लैब, वार्डों सहित आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण किया. विधायक के अचानक अस्पताल पहुंचने से चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों में हड़कंप मच गया. वहीं विधायक सुनील सांगवान ने मरीजों से उनको मिल रही सुविधाओं बारे चर्चा की और कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि दादरी के सिविल अस्पताल से कोई मरीज दूसरे अस्पतालों में रेफर नहीं होगा.