मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोल नगरी चिरमिरी में वर्कर्स के क्वार्टर पर कब्जा कर लेना आम बात थी.लेकिन अब कब्जावीरों की नजर एसईसीएल क्षेत्र में अफसरों के लिए बनाए गए क्वॉटर्स पर भी पड़ चुकी है. चिरमिरी क्षेत्र में कर्मचारी और अफसरों के लिए एसईसीएल ने रैंक के मुताबिक मकान बनाएं हैं.कर्मचारी स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं,जबकि अधिकारियों को ऑफिसर कॉलोनी में मकान मिलता है.लेकिन अब ऑफिसर कॉलोनी के मकानों में कब्जा किया जा रहा है.
दबंग नेता ने किया कब्जा :एसईसीएल एनपीएस कॉलरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.जहां कंपनी के बंगला नंबर सी-18 में दबंग ने कब्जा किया है. बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को अफसर जब रिटायर हुए तो बंगला खाली किया.बंगला खाली होने के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने ताला लगाकर बंगला प्रबंधन के सुपुर्द किया था. लेकिन इसके अगले ही दिन स्थानीय दबंग जिसका नाम चंदन गुप्ता बताया जाता है,उसने ताला तोड़ा और बंगले में कब्जा कर लिया.