एटाःविकासखंड अलीगंज के मितौलिया गांव के ही एक दबंग ने ट्रैक्टर चलाकर राजस्व विभाग की भूमि पर हरे पेड़-पौधे जोत कर बर्बाद कर दिए. जैसे ही ये सूचना वन विभाग के अधिकारियों की मिली तो मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. इसके साथ ही दबंग के खिलाफ अलीगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.
वन विभाग के दरोगा अमित कुमार ने अलीगंज कोतवाली पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया कि जुलाई में पौधारोपण अभियान के तहत पर्यावरण सुधार के लिए राजस्व विभाग ने वन विभाग को साढ़े सत्रह बीघा भूमि दी थी. जिसमे करीब पांच बीघे भूमि पर 3 सितंबर दिन गुरुवार को मितौलिया गांव के ओमकार पुत्र रतनपाल ने पेड़-पौधे को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिए. इसके साथ ही राजस्व विभाग की भूमि पर कब्जा कर लिया. वन विभाग की लगभग डेढ़ लाख की कीमत के पेड़ पौधे बर्बाद कर दिए. ये जानकारी वन विभाग को हुई तत्काल वन कर्मी मौके पर पहुंचे और नुकसान का निरीक्षण किया.