उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग ने ट्रैक्टर से नष्ट कर दिए वन विभाग के सैकड़ों हरे पौधे, राजस्व विभाग की भूमि पर किया कब्जा - ETAH NEWS

सरकारी जमीन पर लगे लाखों रुपए के पेड़ पल भर में कर दिए बर्बाद, वन विभाग ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

दबंग ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा.
दबंग ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 7:03 PM IST

एटाःविकासखंड अलीगंज के मितौलिया गांव के ही एक दबंग ने ट्रैक्टर चलाकर राजस्व विभाग की भूमि पर हरे पेड़-पौधे जोत कर बर्बाद कर दिए. जैसे ही ये सूचना वन विभाग के अधिकारियों की मिली तो मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. इसके साथ ही दबंग के खिलाफ अलीगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.

वन विभाग के दरोगा अमित कुमार ने अलीगंज कोतवाली पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया कि जुलाई में पौधारोपण अभियान के तहत पर्यावरण सुधार के लिए राजस्व विभाग ने वन विभाग को साढ़े सत्रह बीघा भूमि दी थी. जिसमे करीब पांच बीघे भूमि पर 3 सितंबर दिन गुरुवार को मितौलिया गांव के ओमकार पुत्र रतनपाल ने पेड़-पौधे को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिए. इसके साथ ही राजस्व विभाग की भूमि पर कब्जा कर लिया. वन विभाग की लगभग डेढ़ लाख की कीमत के पेड़ पौधे बर्बाद कर दिए. ये जानकारी वन विभाग को हुई तत्काल वन कर्मी मौके पर पहुंचे और नुकसान का निरीक्षण किया.


वन दरोगा अमित कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की 1927 की धारा 5,और 27,भारतीय न्याय संहिता की 2023 धारा 329(3),324(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर ने बताया कि मितौलियां गांव में वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया गया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने लिखित तहरीर दी है. जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-वृंदावन में रातों-रात काट दिए 250 हरे पेड़, जानकारी के बाद मचा हड़कंप, पेड़ काटने की नहीं थी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details