सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के कुंडली गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है. खाना बनाते समय सिलेंडर में ब्लास्ट होने से एक प्रवासी मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.
सोनीपत में सिलेंडर में ब्लास्ट: धमाका इतना तेज था कि दो कमरों की दीवार गिरी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय पहले सिलेंडर में आग लग गई और उसके बाद इतना भयानक ब्लास्ट हुआ कि एक प्रवासी मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं, इस धमाके में तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी?: प्रत्यक्षदर्शी फरीद के अनुसार सुबह जब खाना बना रहे थे तो सिलेंडर में आग लग गई और आग लगने ब्लास्ट हो गया और अफरा तफरी मच गई. धमाके के बाद सभी लोग बचने के लिए भाग रहे थे लेकिन इसमें एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के साथी उसे गुलाब नाम से पुकार रहे थे.