पटना: भारतीय मौसम विभाग ने 23 से 16 सितंबर तक बिहार, यूपी, उत्तराखंड, अशम, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पहले से ही उत्तर भारत की प्रमुख नदी गंगा में उफान देखा जा रहा है. उत्तराखंड और यूपी में बारिश के चलते बिहार में गंगा के जलस्तर फिर बढ़ने का अंदेशा है.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण होगी बारिश : बता दें कि उत्तरी अंडमान सागर के इलाके में 21 सितंबर को चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और बीच के हिस्से में निम्न दबाव के कारण बिहार समेत 9 राज्यों में 23 सितंबर के अगले तीन दिनों तक असर दिखने की संभावना है.