बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update - IMD WEATHER UPDATE

Bihar Weather Update : देश में चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो चक्रवाती तूफान के कारण बिहार समेत देश के 9 राज्य में बारिश होगी. इसको लेकर प्रदेश वासियों को अलर्ट रहने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में चक्रवात बरपाएगा कहर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 8:37 PM IST

पटना: भारतीय मौसम विभाग ने 23 से 16 सितंबर तक बिहार, यूपी, उत्तराखंड, अशम, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पहले से ही उत्तर भारत की प्रमुख नदी गंगा में उफान देखा जा रहा है. उत्तराखंड और यूपी में बारिश के चलते बिहार में गंगा के जलस्तर फिर बढ़ने का अंदेशा है.

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण होगी बारिश : बता दें कि उत्तरी अंडमान सागर के इलाके में 21 सितंबर को चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और बीच के हिस्से में निम्न दबाव के कारण बिहार समेत 9 राज्यों में 23 सितंबर के अगले तीन दिनों तक असर दिखने की संभावना है.

चक्रवात ढाएगा बिहार में कहर : बिहार में 11 जिले गंगा के रौद्र रूप के चलते बेहाल हैं. गंगा का पानी की इलाकों में खतरे के निशान को पार कर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया है. ऐसे में अगर बिहार और उत्तर भारत में बारिश होगी तो स्थिति और बिगड़ सकती है लिहाजा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.

इन जिलों में अलर्ट: तात्कालिक अलर्ट की बात करें तो बांका, भागलपुर, कटिहार और किशनगंज जिले में अगले कुछ घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details