छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेमल चक्रवाती तूफान से कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी तूफान, छत्तीसगढ़ में गर्मी से हाल बेहाल - Cyclone Remal - CYCLONE REMAL

Cyclone Remal रेमल तूफान बांग्लादेश के तट से टकरा गया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. रविवार को कई जगह रेमल तूफान का असर दिखा. तटीय इलाकों में बारिश हो रही है. तेलंगाना में तूफान से 9 लोगों की मौत हो गई. हालांकि छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान का असर नहीं दिखा. यहां गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में लू की चेतावनी जारी की है. उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हवाएं और बिजली गिरने का अलर्ट है. Weather Update

CYCLONE REMAL
रेमल चक्रवाती तूफान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 7:21 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. लेकिन गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. 28 मई के बाद से गर्म हवाओं और लू से कुछ राहत मिल सकती है. रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

रेमल तूफान अपडेट:भारत मौसम विज्ञान विभाग के तरफ से रेमल तूफान को लेकर पल पल की अपडेट की जा रही है. सोमवार सुबह 7 बजे के लगभग मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच मोंगला के दक्षिण-पश्चिम को पार कर चुका है. रेमल तूफान आगे उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और अगले 3 घंटों के दौरान धीरे धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

कोलकाता में भारी बारिश: रेमल तूफान के बांग्लादेश से टकराने के बाद कोलकाता और तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई. अभी भी कोलकाता में भारी बारिश जारी है. इलाकों में आंधी तूफान से पेड़ उखड़ गए. रविवार रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर पड़ोसी देश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम में सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच भूस्खलन हुआ. कई इलाकों में मिट्टी के घर टूट गए. कुछ जगहों पर बिजली के खंबे उखड़ गए.

पीएम मोदी की रेमल तूफान पर नजर:रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेमल साइक्लोन और उससे बचने की तैयारियों को लेकर आईएमजी डीजीएम के साथ समीक्षा बैठ की.

छत्तीसगढ़ का मौसम:उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में आंधी तूफान के साथ बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लू का अलर्ट है. रविवार को बेमेतरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 43.7 डिग्री तापमान रहा. दुर्ग में 43.6 डिग्री तापमान रहा. मुंगेली में 43.3 और रायगढ़ में 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.

जानिए छत्तीसगढ़ के किन शहरों में तीन दिनों तक हीट वेब मचाएगा हड़कंप - Heatwave alert in Chhattisgarh
गर्मी में जरुरी हो तो ही निकले घर से बाहर, जानिए कैसे लू से बचें, दुर्ग के अस्पतालों में मरीजों के लिए खास व्यवस्था - Durg hospital
बढ़ती गर्मी बना रही बच्चों को हीट स्ट्रोक का शिकार, जानिए क्या हैं लक्षण और बचने के उपाय - heat stroke in children

ABOUT THE AUTHOR

...view details