पटना: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'डाना' का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. चक्रवात डाना का असर बिहार के 19 जिलों में देखने को मिलेगा. यह चक्रवात 110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा, जिससे हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 24 अक्टूबर की शाम से चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगेगा.
बिहार के नौ जिलों में बारिश के आसार: तूफान 'डाना' को लेकर बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा और अररिया, बांका और मधेपुरा में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि राजधानी पटना में भी इसका असर होने की संभावना है. 24 से 26 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव के साथ अधिसंख्य जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. इसके साथ ही ठंड की भी शुरुआत होने लगेगी.
40 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी हवा:डाना तूफान के असर के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. इसका असर 26 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है. यानी 24 से 26 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में बदलाव रहेगा. यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा:यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से तेज हवा को लेकर झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.