जयपुर.एक विदेशी प्रेमी जोड़ा अपनी शादी से पहले वर्ल्ड टूर पर निकला है. जर्मन निवासी एडवर्ड और सोफी पृथ्वी के एक बड़े हिस्से के चक्कर लगाने निकले हैं. दोनों विदेशी पर्यटक रविवार को जयपुर के जलमहल के पास स्थित खजाना महल का विजिट करने के लिए पहुंचे. जर्मनी के एडवर्ड और सोफी ने तय किया कि शादी के पहले वह साइकिल से आधी दुनिया का भ्रमण करेंगे और दुनिया को करीब से देखेंगे.
जर्मन निवासी एडवर्ड का कहना है कि इस बहाने एक-दूसरे को और करीब से समझने का मौका मिलेगा. सुनने में बड़ा ही आकर्षक लगता है कि अपनी प्रेयसी के साथ साइकिल पर दुनिया का भ्रमण आसान नहीं है. भारत पहुंचने के पहले ऑस्ट्रिया, हंगरी, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बोस्निया, हेरजेगोविना, मोंटेनेग्रो, अल्बानिया, मैकडोनिया, ग्रीस, तुर्की, जॉर्जिया, आर्मेनिया, ईरान, पाकिस्तान जैसे देशों की गलियों में पैडलिंग कर चुके हैं.
पढ़ें:Watch Video : महाराष्ट्र के दो युवा अयोध्या के लिए साइकिल से हुए रवाना, 1600 किमी दूरी तय करेंगे
जर्मन निवासी सोफी का कहना है कि वातावरण या मौसम के कारण तो कई बार तकलीफें आई, लेकिन कुछ जगहों पर लोगों का गैर वाजिब व्यवहार, सरकारी अधिकारियों की ओर से परेशान करना जैसा भी झेलना पड़ा. इसके विपरीत भारत में किसी भी तरह की परेशानी का सामना हमें नहीं करना पड़ा. बल्कि यहां हर जगह स्वागत सत्कार हो रहा है, हिंदुस्तान से हमें प्यार होने लगा है. शादी के बाद दुबारा आयेंगे. भारत से रवाना हो चुके एडवर्ड और सोफी नेपाल होते हुये अपनी मंजिल जर्मनी पहुंचेगे. उसके बाद विवाह करेंगे.
पढ़ें:Watch : साइकिल से पूरी करेंगे 12 देशों का भ्रमण, आंध्र प्रदेश पहुंचे श्रीनभन ने बताया यात्रा का उद्देश्य
खजाना महल के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि एडवर्ड और सोफी ने खजाना महल म्यूजियम में रत्न और ज्वेलरी का बारीकी से अध्ययन किया. भारतीय परंपराओं में 16 श्रंगार के हिसाब से विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी को देखकर सोफी अचंभित हो गई. जयपुर की खासियत कुन्दन मीना ज्वेलरी को देख सोफी मंत्रमुग्ध हो गई. अपने होने वाले पति से वादा ले बैठी की विवाह में वह कुन्दन मीना की ज्वेलरी पहनेंगी.