रुद्रपुर: उत्तराखंड में इस बार साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त को चूना लगाया है. साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर आयुक्त के बैंक खाते से करीब एक लाख चौरासी हजार रुपए उड़ाए लिए है. नगर आयुक्त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने मोबाइल में मैलवेयर सॉफ्टवेयर की मदद से उनके बैंक खाते में लगे पंजीकरण मोबाइल के SMS अपने नंबर में लेते हुए खाते से पैसे उड़ाए है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनाधिकृत एक्सेस लेते हुए दो अलग-अलग बैंक खातों से 29 हजार और 1 लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए गए.