नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला की साइबर पुलिस की टीम ने मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स को सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक चीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 7 मोबाइल,7 सिम कार्ड चार एटीएम कार्ड, स्टांप पेपर सहित दूसरे कागजात बरामद किया है.
डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के नालंदा निवासी 25 वर्षीय रोशन कुमार के तौर पर हुई है . डीजीपी ने बताया कि फेसबुक पेज पर सस्ता मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स दिलाने का पोस्ट किया गया था जिसको देखकर दिए गए संपर्क नंबर पर पीड़ित ने संपर्क किया. आरोपी ने सस्ता मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से 570050 की चीटिंग कर ली. सामान नहीं आने पर और पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की जिसके बाद शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई .
बैंक डिटेल और टेक्निकल सर्विलास के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई और उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ करने पर, उसने शुरू में पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन दबाव बनाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि वह चेन्नई में मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स के निर्माण में काम करने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी में लेथ मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था. जहां उन्हें लगभग 12 वर्षों का अनुभव प्राप्त हुआ और बाद में रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित हो गए, जहां उन्होंने साल 2023 में एक फेसबुक पेज बनाया और सस्ती दरों पर मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स बेचने के नाम पर भोले-भाले लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया.
उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्होंने अन्य व्यक्तियों के दस्तावेजों का उपयोग करके कई बैंक खाते खोले और सभी बैंक खातों में अपना मोबाइल नंबर अपडेट किया.पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने कई सिम कार्ड भी जारी कराए और अलग-अलग कीपैड वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया.उन्होंने अपनी पिछली कंपनी की मशीनरी की तस्वीरों का उपयोग किया जहां वे काम करते थे.