अलवरःसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की उपयोगिता को देखते हुए साइबर ठग भी अब इसके जरिए अपना शिकार ढूंढ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ, जहां जिले के एक डॉक्टर दंपती को शेयर मार्केट व ट्रेडिंग में रुपए लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने के लालच देकर साइबर ठग ने 85.43 लाख रुपए ठग लिए. इस प्रकरण में अलवर पुलिस ने साइबर ठग जैद कयूम खान को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ़्तार किया है. आरोपी ठग से पूछताछ की जा रही है.
अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि पीड़ित राजगढ़ निवासी डॉ. भुनेश ने अक्टूबर में अलवर साइबर थाने में प्रकरण दर्ज कराया कि सोशल मीडिया पर उन्हें शेयर मार्केट ट्रेडिंग में रुपए लगाकर अच्छा मुनाफा देने का विज्ञापन मिला. उन्होंने विज्ञापन में दिए नंबरों पर फोन किया. इसके बाद साइबर ठग ने उन्हें अपनी बातों में फंसा कर फर्जी ग्रुप में ऐड कर अलग-अलग खातों में 85 लाख रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर करवा ली. इसके कुछ दिन बाद ही यह ग्रुप बंद हो गया. एसपी नैन ने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने विज्ञापन पर दिए गए नंबरों पर फिर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी का पता लगा. पीड़ित की ओर से साइबर थाने में रिपोर्ट दी गई.