नई दिल्ली/नोएडा: शेयर बाजार में निवेश कर प्रति माह लाखों रुपये का मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 29 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की भी जानकारी जुटा रही है.
शिकायत में सेक्टर-62 निवासी सुनील भाटिया ने बताया कि इसी साल जनवरी में फेसबुक के जरिए उनकी मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से हुई. इसके बाद मैसेंजर पर उससे बात होने लगी. बातचीत के दौरान ही शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर मिले व्यक्ति का व्हाट्सऐप का नंबर ले लिया. वाट्सएप के जरिए बातचीत करते हुए आरोपी ने खुद को स्टॉक स्पेशल ट्रेनिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया.
ये भी पढ़ें: फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
उसने बताया कि वह स्टाक मार्केट में निवेश करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण देता है. इसके बाद कुछ सुझाव दिए और एक खुद के ऐप के बारे में जानकारी दी. बताया कि तीन संस्थानों के साथ उनका करार है, जो शेयर बाजार में बेहतर लाभ दिलाते हैं. आरोपी ने वाट्सएप के जरिए विराद गांधी, हिना मेहता और प्रीति राठी से शिकायतकर्ता को मिलवाया. तीनों ने शेयर बाजार को भविष्य का निवेश बताया और रकम देकर मुनाफा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.