अंबाला:जिले में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 74 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगी मामले में साइबर पुलिस ने गोरखपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 1 लाख कैश, 3 पिस्टल बरामद किए गए है. यह गैंग कंबोडिया से खेल चला रहा है, जिनको काबू करने के लिए पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी.
74 लाख की ऑनलाइन ठगी:दरअसल अंबाला में कुछ दिनों पहले इन्वेस्टमेंट के नाम पर 74 लाख की साइबर ठगी हुई थी. अंबाला साइबर पुलिस को मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही आरोपी सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है. अब दो और आरोपी उदय और हिमांशु को भी पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 1 लाख रुपया कैश और 3 पिस्टल बरामद किया है.
तीन लोग हो चुके हैं गिरफ्तार: इस पूरे मामले में ASP सृष्टि गुप्ता ने कहा, "यह गैंग कंबोडिया से पूरा खेल चला रहा है. इसमें 3 गिरफ्तारियां हो चुकी है. मामला अंतराष्ट्रीय है, तो इंटरपोल की मदद ली जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ लोग थाईलैंड में भी छिपे हैं, जिन्हें भी जल्द काबू किया जाएगा."