जोधपुर: ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एंव साइबर अपराधियों के खिलाप कार्रवाई को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये साइबर अपराधी किराए के खाते से रुपये निकाल कर नकद में क्रिप्टोकरेंसी देते हैं. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे 8 लाख रुपये नकद, चेकबुक, बैंक पास बुक कई मोबाइल बरामद किया है.
डीसीपी पश्चिम राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि थानाधिकारी को सूचना मिली थी कि सेक्टर पांच में जीडी कॉलेज से सेन्ट्रल पार्क कुड़ी भगतासनी की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे बेरोजगार कैफे के पीछे बने कमरे में तीन युवक आए हैं, जो फर्जी बैंक खाते के पेमेंट को एटीएम से निकाल कर कैश रुपयो में क्रिप्टोकरेंसी (यूएसडीटी) खरीदकर साइबर अपराधियों को क्रिप्टोकेरेंसी भेजते हैं. जिस पर टीम ने तीनों लड़कों को दस्तयाब कर पूछताछ व तलाशी लेने पर 8 लाख रुपये नकद, 3 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 5 मोबाइल फोन एवं 6 सिम कार्ड मिले. युवकों की पहचान झवर निवासी 21 वर्षीय महेन्द्र चौधरी, सालावास नंदवान निवासी 19 वर्षीय दिनेश भादु के रूप में हुई है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.