हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला बैंक कर्मचारी से लाखों रुपये का फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स के झूठे केस में फंसाने का दिखाया डर - Cyber Fraud in Gurugram - CYBER FRAUD IN GURUGRAM

Cyber Fraud in Gurugram: गुरुग्राम में साइबर अपराधियों ने एक महिला को शिकार बनाया और 18 लाख रुपये हड़प लिये. आरोपियों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स केस में फसाने की धमकी देकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया.

Cyber Fraud in Gurugram
Cyber Fraud in Gurugram (ईटीवी गुरुग्राम)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 4:10 PM IST

Updated : May 5, 2024, 5:26 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते आए दिन साइबर फ्रॉड की खबरें सामने आ रही है. MHA के माध्यम से पुलिस थाना साइबर अपराध गुरुग्राम पुलिस टीम को शिकायत मिली. जिसमें बताया कि वह सेक्टर-53 में रहती है और बैंक की जॉब करती है.

2 मई को पीड़िता को एक फोन आया और उसने बताया कि पीड़िता ने एक कोरियर बुक किया है. जो थाईलैंड जा रहा है और उस कोरियर में 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 1 किलो ड्रग्स है और उसके बाद कॉल मुंबई सेल में कॉल ट्रांसफर कर दी. पीड़िता को वीडियो कॉल पर बताया गया कि उसका बैंक में फर्जी खाता खुला हुआ है और उस बैंक में बड़ी-बड़ी ट्रांजेक्शन हुई है.

आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने पीड़िता को मनी लॉन्ड्रिंग,ह्यूमन ट्रैफिकिंग व ड्रग्स आदि में संलिप्त होने का भय दिखाया और उसे गिरफ्तार करने की बात कही. इसी दौरान उन्होंने आरबीआई बैंक के नाम से वेरिफिकेशन कराने के नाम पर बैंक खाते से 18 लाख रुपये धोखे से ट्रांसफर कराए.

मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को डराकर उसके बैंक खाते में ठगों द्वारा जिस बैंक के खाते में रुपये ट्रांसफर कराए गए थे, उसी खाते से किसी अन्य बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी एकत्रित करके उन सभी बैंक खातों में पुलिस टीम द्वारा कुल 12 लाख 60 हजार रुपये फ्रीज कराए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्दी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:घोर कलयुग! मां-बाप ने नवजात को मरने के लिए ऑटो में छोड़ा, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू - Newborn Girl found in Sonipat

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में प्रतिबिंब ऐप के जरिए तीन आरोपी गिरफ्तार, रेलवे टिकट के नाम पर ठगी करता था शातिर, दो गुजरात से गिरफ्तार - railway ticket Fraud in Gurugram

Last Updated : May 5, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details