हल्द्वानी: साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमा पूंजी उड़ा रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने कालाढूंगी निवासी यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली.पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में मामले की तहरीर दी है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है.
एक महीने पहले सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से साइबर ठगों ने ठगे 10 लाख रुपए - FRAUD CASE IN HALDWANI
हल्द्वानी में सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस पड़ताल में जुट गई है.
Nainital latest news (Nainital latest news)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 31, 2025, 6:55 AM IST
पुलिस के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग निवासी मोहन सिंह यूपी पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे. वह बीती 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके पेंशन संबंधी कार्य ट्रेजरी में चल रहे हैं.