ग्वालियर :गोला का मंदिर पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के काल्पी ब्रिज रोड पर 7 स्क्वायर रेस्टोरेंट का अनिल बाथम संचालन करते हैं, जबकि उनके पास में ही कि एक कियोस्क सेंटर भी स्थित है. इस कियोस्सक का संचालन सौरभ राजौरिया करते हैं. सौरभ राजोरिया के पास एक व्यक्ति का फोन आया था जिसने अपने आप को स्थानीय बताते हुए कहा था कि उसे साठ हजार रुपए ट्रांसफर कराने हैं जबकि रेस्टोरेंट संचालक को ठग ने कहा था कि उसे 80 थाली पैक करवानी है. इसके लिए वह कियोस्क सेंटर पर पैसे भेज देगा, वहां उनका कर्मचारी आकर पैसे ले सकता है.
फिर ठग ने ऐसे लगाया चूना
ठग ने इसके बाद अपनी बातों में उलझाते हुए कियोस्क संचालक को बताया कि उनके पास अभी जो लड़का रेस्टोरेंट से आएगा वह उन्हें नगद राशि दे देगा. इसके बदले में वह इन दो खातों में साठ हजार रुपए ट्रांसफर कर दें. सौरभ राजोरिया ने कियोस्क पर रेस्टोरेंट के कर्मचारी मनोज जाटव को देखा तो उन्हें लगा कि मनोज वही नगर पैसे देने आया है. ये देख वे ठग की बातों में आ गए और अपने अकाउंट से 25 और 30000 रुपए दो खातों में ट्रांसफर कर दिए. रेस्टोरेंट संचालक का कर्मचारी और कियोस्क संचालक की जब आपस में बात हुई तो दोनों ने माथा पकड़ लिया.