मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दुकानदारों के बीच कंफ्यूजन पैदा कर साइबर ठग ने लगा दिया 55 हजार का चूना, ऐसे बातों में फंस जाते हैं लोग - Gwalior Cyber fraud Case - GWALIOR CYBER FRAUD CASE

शहर में साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो पड़ोसी दुकानदारों के बीच में कंफ्यूजन पैदा करके महाराष्ट्र के एक शातिर ठग ने 55 हजार रुपए का चूना लगा दिया.

GWALIOR CYBER FRAUD CASE
दो दुकानदारों के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर साइबर ठग ने लगा दिया 55 हजार का चूना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 4:07 PM IST

ग्वालियर :गोला का मंदिर पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के काल्पी ब्रिज रोड पर 7 स्क्वायर रेस्टोरेंट का अनिल बाथम संचालन करते हैं, जबकि उनके पास में ही कि एक कियोस्क सेंटर भी स्थित है. इस कियोस्सक का संचालन सौरभ राजौरिया करते हैं. सौरभ राजोरिया के पास एक व्यक्ति का फोन आया था जिसने अपने आप को स्थानीय बताते हुए कहा था कि उसे साठ हजार रुपए ट्रांसफर कराने हैं जबकि रेस्टोरेंट संचालक को ठग ने कहा था कि उसे 80 थाली पैक करवानी है. इसके लिए वह कियोस्क सेंटर पर पैसे भेज देगा, वहां उनका कर्मचारी आकर पैसे ले सकता है.

ठगी की जानकारी देते एएसपी (Etv Bharat)

फिर ठग ने ऐसे लगाया चूना

ठग ने इसके बाद अपनी बातों में उलझाते हुए कियोस्क संचालक को बताया कि उनके पास अभी जो लड़का रेस्टोरेंट से आएगा वह उन्हें नगद राशि दे देगा. इसके बदले में वह इन दो खातों में साठ हजार रुपए ट्रांसफर कर दें. सौरभ राजोरिया ने कियोस्क पर रेस्टोरेंट के कर्मचारी मनोज जाटव को देखा तो उन्हें लगा कि मनोज वही नगर पैसे देने आया है. ये देख वे ठग की बातों में आ गए और अपने अकाउंट से 25 और 30000 रुपए दो खातों में ट्रांसफर कर दिए. रेस्टोरेंट संचालक का कर्मचारी और कियोस्क संचालक की जब आपस में बात हुई तो दोनों ने माथा पकड़ लिया.

Read more -

साइबर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके जो उड़ा देंगे आपके होश, फ्रॉड से बचना है तो समझ लें ये मायाजाल

इस मामले में ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, '' मामले में मुकदमा दर्ज कर उन खातों के बारे में डिटेल निकालना शुरू कर दिया है, जिसमें ठगों द्वारा पीड़ित कियोस्क सेंटर संचालक से पैसे ट्रांसफर कराए गए थे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details