जामताड़ा: पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का मामला जामताड़ा में सामने आया है. इसको लेकर हुई पुलिस की कार्रवाई में 6 साइबर अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, फर्जी सिमकार्ड, बैंक एटीएम, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद किया है.
साइबर अपराध के नाम पर पूरे देश भर में चर्चित जामताड़ा में साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराध के खिलाफ और अपराधियों के अड्डे पर पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाए जाने के बावजूद साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है. साइबर अपराधी अपने नए-नए प्रयोग कर ठगी को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर और कर्माटांड़ क्षेत्र के विभिन्न साइबर अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. इनमें फुरकान अंसारी, महबूब अंसारी, फरहान अंसारी, तालिब हुसैन, अरशद अंसारी और अब्दुल हसन शामिल है.
इन लोगों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 18 फर्जी सिमकार्ड, तीन एटीएम, दो चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. इसको लेकर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
ये साइबर अपराधी पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए एपीके फाइल लाभार्थियों को भेजते थे. इसे उनके मोबाइल में इंस्टॉल करने और एलाव करने पर उनके मोबाइल का स्क्रीन शेयर कर लेते थे जो कि साइबर अपराधी के पास चला जाता था. इस दौरान इनके द्वारा व्यक्ति के मोबाइल का सारा डाटा साइबर अपराधी को मिल जाता था. यही नहीं गूगल में टाटा कार्ड लिखकर लॉगिन कर और 10 डिजिट का नंबर डालकर वैलिड क्रेडिट कार्ड नंबर के धारक को पता लगाकर उनका कॉल कर झासा में ले लेते थे.
एसपी ने दी जानकारी
जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारीब ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम गठित कर्माटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की गई. जहां से 6 साइबर अपराधी को पकड़ा गया. ये साइबर अपराधी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी करते थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों से जब्त मोबाइल और सिमकार्ड की जांच की जा रही है. इससे ये पता चल पाएगा कि अब तक इनके द्वारा कितने लोगों से साइबर ठगी की गयी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना टीका लगा लिए हैं तो मिलेगा पैसा, कैसे जाल बिछा रहे हैं शातिर, पढ़िए पूरी खबर - 3 CYBER CRIMINALS ARRESTED
इसे भी पढे़ं- ई-कॉमर्स कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर रहे हैं तो रहें सावधान, वरना बैंक खाता में पड़ सकता है डाका - Cyber fraud in Giridih - CYBER FRAUD IN GIRIDIH
इसे भी पढ़ें- रांची में बैठ छत्तीसगढ़ के साइबर अपराधी कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Cyber Criminal Arrested In Ranchi - CYBER CRIMINAL ARRESTED IN RANCHI