पटना: राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटना इनदिनों काफी बढ़ गई है. ताजा घटना दानापुर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस बेल तल की है. जहां कामिनी कुमार के अकाउंट से करीब ढाई लाख रुपये की अवैध निकासी हो गया है. साइबर ठगीकी शिकार महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ दो दिनों से दानापुर थाना का चक्कर लगा रही, लेकिन दानापुर पुलिस उसकी आवेदन लेने तक की फजीहत नहीं उठाया.
दानापुर में महिला ठगी की शिकार: सरकार साइबर ठगी के शिकार लोगों को मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कहती है. वहीं दानापुर के पति-पत्नी थक हार साइबर ठगी के लिए केस दर्ज करने के लिए काफी फजीहत झेलनी पड़ी. पीड़िता अपने पति के साथ दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के कार्यालय गुहार लगाने पहुंची. जिसके बाद दानापुर एएसपी के हस्तक्षेप के बाद दानापुर पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया.
दानापुर में महिला के खाते से उड़ाए ढाई लाख:पीड़िता के पति राजेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को फोन पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि आपका एयरटेल का नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड हो गया है. जिसके बाद मैंने इसे चेंज करने को कहा. साइबर ठग ने बड़े चालाकी से कुछ देर के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट ऑन रखना होगा. तभी अचानक दोपहर 1.50 बजे के करीब मेरे केनरा बैंक के खाते से 249988 रुपए की निकासी का एसएमएस आया. यह निकासी दो बार में अज्ञात साइबर बदमाशों द्वारा कर ली गई.