रायपुर : रायपुर जिले में ग्रामीण और शहरी इलाकों को मिलाकर 33 पुलिस थाने हैं. इन पुलिस थानों में साल 2024 में 17693 अपराध दर्ज किए गए थे. जिसमें पुलिस ने अब तक 15980 मामलों को सुलझाया है. लेकिन रायपुर जिले में 1713 केस पेंडिंग पड़े हैं. केस पेंडिंग होने के पीछे कई कारण हैं. जिसमें कई केस बाहर के हैं और कुछ केस सायबर अपराध के होने के कारण पेंडिंग हैं. ऐसे में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द पेंडिंग केस को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.
रायपुर जिले में कितने केस हैं पेंडिंग :रायपुर जिले के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि साल 2024 में जिले में 17693 मामले जिले के स्थानों में दर्ज किए गए थे. जिसमें से अब तक पुलिस ने 15980 केस को सुलझा लिया गया है. लेकिन 1713 केस अभी भी पेंडिंग हैं. जिले के पेंडिंग केस को लेकर क्राइम मीटिंग में समीक्षा भी की गई है. इसके बाद सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को पेंडिंग केस को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. कई मामलों में रिपोर्ट आने बाकी हैं.
कई ऐसे मामले हैं जिसमें पुलिस टीम को दूसरे राज्य भेजा जाना है. इसके साथ ही कुछ मामलों के आरोपी फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और जल्द ही पेंडिंग केस को खत्म किया जाएगा. इसमें 420, 363 ऑनलाइन ठगी के केसेस हैं. एनडीपीएस के साथ ही अन्य तरह के मामले भी शामिल हैं-लाल उमेद सिंह,एसएसपी