मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदार के अंकल कहने पर भड़का ग्राहक, साथियों के साथ मिलकर बेल्ट व डंडों से पीटा - SHOPKEEPER BEATEN BY CUSTOMER

भोपाल के जाट खेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा.

customer beat up a shopkeeper after he called him uncle
दुकानदार के अंकल कहने पर भड़का ने पीटा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 8:20 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में मारपीट का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें कपड़ों की दुकान चलाने वाले युवक की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने ग्राहक को उसके परिजनों के सामने अंकल बोल दिया था. खुद को अंकल बोले जाने से नाराज युवक थोड़ी देर में अपने 4 से 5 साथियों के साथ वापस दुकान पर आया और दुकानदार को दुकान से निकाल कर बेरहमी से बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने मामले में मिसरोद थाने में मामला दर्ज कराया है.

महिला और बच्चे का साथ कपड़ें खरीदने आया था शख्स

भोपाल के मिसरोद थाने के थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में विशाल शास्त्री(22) की एक कपड़े की दुकान है. अपनी शिकायत में उसने कहा है कि कल शाम लगभग 5 बजे वह और उसका बड़ा भाई पीयूष दोनों दुकान पर बैठे थे. तभी एक शख्स महिला और एक बच्चे का साथ दुकान पर कपड़े लेने आए. मैंने और मेरे भाई ने उन्हें बहुत सारे कपड़े दिखाए. उन्हें कोई साड़ी पसंद नहीं आई तो मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि अंकल आपको साड़ी नहीं लेनी है तो इतने निकलवाए ही क्यों? उनको अंकल बोलने से वह भड़क गए और कहा कि मैं अभी आता हूं और तुझे बताता हूं कि अंकल क्या होता है? इसके बाद वे लोग दुकान से चले गए.

ये भी पढ़ें:

चोरी के शक में पुलिस ने महिला को इतना पीटा कि देखकर बीजेपी सांसद भी दहल गए

युवक का हाथ बांध, अर्धनग्न कर निर्दयता से पिटाई, वीडियो देख पुलिस का अज्ञात पर FIR

दुकानदार की पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

थोड़ी देर में वह आदमी कुछ लोगों के साथ वापस मेरी दुकान पर आए और मुझे दुकान में घुसकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे. मुझे दुकान से निकाल कर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बेल्ट और डंडे से पिटाई कर दी. पूरी घटना दुकान व दुकान के आजू-बाजू लगे कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 3, 2024, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details