भोपाल: राजधानी भोपाल में मारपीट का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें कपड़ों की दुकान चलाने वाले युवक की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने ग्राहक को उसके परिजनों के सामने अंकल बोल दिया था. खुद को अंकल बोले जाने से नाराज युवक थोड़ी देर में अपने 4 से 5 साथियों के साथ वापस दुकान पर आया और दुकानदार को दुकान से निकाल कर बेरहमी से बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने मामले में मिसरोद थाने में मामला दर्ज कराया है.
महिला और बच्चे का साथ कपड़ें खरीदने आया था शख्स
भोपाल के मिसरोद थाने के थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में विशाल शास्त्री(22) की एक कपड़े की दुकान है. अपनी शिकायत में उसने कहा है कि कल शाम लगभग 5 बजे वह और उसका बड़ा भाई पीयूष दोनों दुकान पर बैठे थे. तभी एक शख्स महिला और एक बच्चे का साथ दुकान पर कपड़े लेने आए. मैंने और मेरे भाई ने उन्हें बहुत सारे कपड़े दिखाए. उन्हें कोई साड़ी पसंद नहीं आई तो मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि अंकल आपको साड़ी नहीं लेनी है तो इतने निकलवाए ही क्यों? उनको अंकल बोलने से वह भड़क गए और कहा कि मैं अभी आता हूं और तुझे बताता हूं कि अंकल क्या होता है? इसके बाद वे लोग दुकान से चले गए.
ये भी पढ़ें: |