छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के आत्मानंद स्कूल की बिल्डिंग में करंट से हड़कंप, दहशत में बच्चे - Current in Atmanand School in Durg - CURRENT IN ATMANAND SCHOOL IN DURG

दुर्ग के आत्मानंद स्कूल की दीवार पर करंट दौड़ने की जानकारी के बाद पूरे स्कूल में दहशत का माहौल है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने सूचना मिलने पर स्कूल का निरीक्षण कर कलेक्टर को जानकारी दी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Current in Atmanand School in Durg
स्कूल में दौड़ रही मौत की करंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 7:34 PM IST

आत्मानंद स्कूल में दौड़ रही मौत की करंट (ETV Bharat)

दुर्ग: जिले के आत्मानंद स्कूल की बिल्डिंग में करंट आने से स्कूल में हड़कंप मच गया है. बच्चों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि स्कूल में ये करंट बारिश के पानी के रिसाव से आया है. वहीं, करंट की खबर मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया. साथ ही कलेक्टर को इसकी जानकारी दी.

स्कूल में दोड़ रही मौत की करंट:दरअसल, ये मामला दुर्ग जिले के तितुरडीह स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का है. स्कूल की बिल्डिंग में करंट आने से स्कूल में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल में ये करंट बारिश के पानी के रिसाव के कारण आया है. करंट की खबर मिलते ही तत्काल स्कूल के प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस बात से अवगत कराया. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जिला कलेक्टर को उन्होंने इस बात की जानकारी दी.

"दीवार में करंट दौड़ने के बाद सामने आई थी. फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. वही दूसरी ओर कुछ समय पहले दुर्ग निगम ने तीन लाख रुपए का टेंडर जारी कर स्कूल में संधारण का काम करवाया था. बावजूद इसके आधी अधूरी इलेक्ट्रिक वायरिंग के चलते आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया." -अरविंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग

बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लगती है. यहां लगभग 300 बच्चे आते हैं. स्कूल में करंट की सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, करंट की जानकारी के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है.

बेमेतरा में दौड़ी मौत की करंट, दो लोगों की जीवन लीला समाप्त - Tragic accident in Bemetara
बिलासपुर के गांवों में हाईटेंशन तार से करंट लगने का मामला, हाईकोर्ट में केंद्र नहीं पेश कर सकी रिपोर्ट - Hearing in Chhattisgarh High Court
त्रिकुंडा के पलगी गांव में करंट से किसान की मौत, भाला गांव में रोपा लगाने गई महिला का मिला शव - Two farmers died in Balrampur

ABOUT THE AUTHOR

...view details