लातेहारः जिले में विधायक निधि की योजना का हाल बेहाल है. यहां विधायक कोटे की योजना एक माह में ही ध्वस्त हो गई. इससे जहां विधायक कोटे की योजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं योजनाओं की मॉनिटरिंग करने वाला विभाग भी कटघरे में खड़ा हो गया है.
मनिका विधायक के कोटे से कराया गया था निर्माण
दरअसल, लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के कोटे से लातेहार सदर प्रखंड के परसही गांव में कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य लगभग 14 लाख रुपये की लागत से कराया गया था. दोनों कार्य को पूरा हुए मात्र एक माह ही बीता था कि इसी बीच लातेहार में हुई बारिश के बाद पुलिया ध्वस्त हो गई.
ग्रामीणों ने साझा की परेशानी
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण मंटू पासवान, रंजीत कुमार, महेश उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले ही कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन एक माह के अंदर ही पुलिया ध्वस्त हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि इसी पुलिया से होकर ग्रामीण अपने खेत में जाते थे. पुलिया ध्वस्त होने से अब ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने अभी बताया कि मरम्मत से पहले पुलिया की स्थिति ठीक थी, लेकिन मरम्मत होने के एक माह बाद ही पुलिया ध्वस्त हो गई है.
मामले की करायी जाएगी जांचः कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी आज ही उन्हें मिली है. उन्होंने कहा कि योजना की जांच करवा ले रहे हैं. जांच के बाद कैनाल और पुलिया को दुरुस्त कराया जाएगा.