उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम कॉरीडोर निर्माण के 3 साल: मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजनों पर झूमे भक्त - KASHI VISHWANATH DHAM

विश्वनाथ धाम मंदिर में सुबह पूजन-पाठ हुआ. भक्तों ने जमकर लगाए जयकारे.

विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन
विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 10:59 AM IST

वाराणसी: 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप का लोकार्पण हुआ था. शुक्रवार को इस पवित्र धाम के नवनिर्माण के तीन वर्ष पूरे हो गए. 3 वर्ष पूरे होने पर मंदिर में शुक्रवार सुबह पूजा-पाठ के बाद शाम को सांस्कृतिक संध्या में मौजूद भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के जयकारों के बीच भजनों पर जमकर आनंद लिया.

श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का विशेष आयोजन शुक्रवार अपनी तृतीय वर्षगांठ संग पूरा हुआ. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक महत्व को उजागर किया, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर की सुंदरता को भी दर्शाया.


स्मरणीय है कि शिव आराधना में "तीन" का विशेष महत्व है. महादेव के त्रिदेव स्वरूप के माध्यम से सम्पूर्ण शैव प्रतीकों में तीन के महत्व को देखा जा सकता है. त्रिशूल, त्रिपुंड, बिल्व–त्रिपत्र और त्रि–शिखर जैसे शैव प्रतीक भगवान शिव की त्रिविध सिद्धियों का संकेत करते हैं. शैवागम के अनुसार, परमशिव स्वयं को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के त्रिदेव स्वरूप में व्यक्त करते हैं और समस्त सृष्टि के पालनकर्ता और त्रिविध मुक्ति के दाता माने जाते हैं. यही कारण है कि इस तृतीय वर्षगांठ का महत्व अत्यधिक विशिष्ट है.

विश्वनाथ धाम में हवन (Photo Credit; ETV Bharat)
विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन (Video Credit; ETV Bharat)
विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन (Photo Credit; ETV Bharat)



शुक्रवार देर शाम काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण संग अन्य लोगों और विशिष्ट जनों की मौजूदगी में शुरू हुआ. सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए. बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत घोषाल ने संगीत प्रेमियों के दिलों को छूने वाले गायन का प्रदर्शन किया. पं. देवब्रत मिश्रा ने सितार वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया प्रसिद्ध गायक नीरज सिंह ने अपनी मधुर आवाज से संगीतमय वातावरण तैयार किया.

इसके पहले दिन में त्रिदिवसीय महोत्सव के मौके पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम स्थित शंकराचार्य चौक पर वैदिक यज्ञ जयादी होम संपन्न किया गया. इस आराधना में पौरोहित्य पंडित रमन घनपाठी के नेतृत्व में अर्चक मंडल एवं यजमान की भूमिका का निर्वहन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए संकल्प हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पूर्णाहुति हेतु कार्यपालक समिति के अध्यक्ष कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त वाराणसी ने किया.

यह भी पढ़ें:विश्वनाथ धाम के निर्माण के 3 साल पूरे, आज मंदिर में पूरे दिन रहेगा उत्सव और उल्लास का माहौल

यह भी पढ़ें:काशी में पीएम मोदी के भाई ने बाबा विश्वनाथ और अक्षयवट हनुमान के किए दर्शन, गंगा आरती में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details