उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरिंदगी: 8वीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी वैन ड्राइवर गिरफ्तार, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने - SHAHJAHANPUR RAPE CASE

बिना लेडीज स्टाफ के छात्राओं को स्कूल से घर भेजा गया

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में रेप का आरोपी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:19 PM IST

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा के साथ वैन ड्राइवर ने ही दुष्कर्म करने का सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि स्कूल से छात्रा को वापस ले जाते वक्त वैन चालक ने छात्रा को बहला फुसला कर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी स्कूली वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि घटना कांट थाना इलाके की है. इसी इलाके के एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा स्कूली वैन से स्कूल गई थी. स्कूल से वापस लौटते समय वैन ड्राइवर शिवांशु छात्रा को झांसा देकर अपने घर ले गया. इसके बाद उसने घर में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और छात्रा को उसके घर छोड़कर फरार हो गया. छात्रा ने अपने साथ हुए हैवानियत की बात अपने परिवार वालों को बताई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वैन चालक शिवांशु के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

रेप का आरोपी वैन ड्राइवर गिरफ्तार (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं इस पूरी घटना पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस ने कान्वेंट स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कर रही है. सिटी एसपी संजय कुमार ने कहा कि बिना सहायिका के स्कूली छात्राओं को वैन में क्यों भेजा जा रहा था. स्कूल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है. साथ ही मामले में अभी और कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें:कानपुर में अस्पताल संचालक ने नर्स से किया रेप, पार्टी के बहाने बुलाया, फिर अकेला पाकर कमरे में खींच ले गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details