साहिबगंज: आज अमावस्या के दिन पितृ पक्ष का समापन हो गया. शहर के हर गंगा घाटों पर तर्पण को लेकर काफी भीड़ उमड़ी. वहीं मुक्तेश्वर गंगा घाट पर सुबह से दोपहर तक करीब 1 हजार से अधिक पुरूष व महिलाओं ने तर्पण कर अपने पूर्वजों को नमन किया. इस मौके पर लोगों ने सदा शांति की कामना की. वहीं पुरोहित धनेश्वर पंडित ने कहा कि पितृ ऋण से मुक्ति को लेकर यह पितृ पक्ष हर साल आता है.
इस दौरान अपने पूर्वजों को जल देने से सीधे सीधे फल मिलता है. घर परिवार के लोग खुशहाल रहते हैं. तर्पण करने के लिए कई महिलाएंं भी पहुंची थीं. कोई अपने पति, तो कोई अपने माता-पिता का तर्पण कर रहे थे. बुधवार को अंतिम दिन काफी भीड़ थी. सभी लोगों ने तर्पण के बाद पंडितों को दान पुण्य किया. सभी लोगों को बताया गया कि शाम के समय दीपक जलाए, ताकि पूर्वज उजाले में अपने स्थान पर चले जाए. भोजन करने से पहले जीव-जंतू को खिलाना आवश्यक है. इस तरह संपूर्ण आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. ऐसा करने से घर के बच्चों को संस्कार प्राप्त होता है. पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ नवरात्र शुरू हो जाता है.