जामताड़ा: प्राकृतिक सुंदर वादियों से धिरा जामताड़ा का लादना डैम सैलानियों से इन दिनों गुलजार होने लगा है. पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित जामताड़ा के लादना डैम सैलानी पहुंच कर नौका विहार और प्राकृतिक आनंद का लुत्फ उठा रहे हैं.
सैलानियों से गुलजार होने लगा है जामताड़ा का लादना डैम
जामताड़ा के लादना डैम में इन दिनों सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है. काफी संख्या में सैलानी लादना डैम पहुंच रहे हैं. वो यहां मनोरंजन करते हैं, नौका विहार, पहाड़ और चारों ओर हरियाली, सैलानियों को यहां खूब भाता है. यही कारण है कि सैलानी यहां खिंचे चले आते हैं. यहां पहुंचने वाले सैलानी बताते हैं कि आने के बाद काफी सुकून और आनंद मिलता है.
चारों तरफ हरियाली और पहाड़ प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाते हैं
लादना डैम, जामताड़ा प्रखंड से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. जो प्रकृति की हसीन वादियों के बीच जंगल, पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ है. यहां की हरियाली, पहाड़ और डैम और उसमें हिचकोले मारता पानी प्राकृतिक सुंदरता में चार-चांद लगा देता है. यू तो सालों भर यहां सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन विशेष कर पौष माह में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. जहां सगे संबंधी दोस्तों और परिवार के साथ यहां पर सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं.
शौचालय गंदे हैं और पर्याप्त पेयजल सुविधा का भारी अभाव है