झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूबसूरत वादियों के बीच है जामताड़ा का लादना डैम, सैलानियों की उमड़ रही है भीड़ - PICNIC SPOTS IN JAMTARA

जामताड़ा का लादना डैम सैलानियों को खूब आकर्षित कर रहा है. यहां की खूबसूरत वादियां काफी मनमोहक हैं.

PICNIC SPOTS IN JAMTARA
जामताड़ा का लादना डैम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 1:51 PM IST

जामताड़ा: प्राकृतिक सुंदर वादियों से धिरा जामताड़ा का लादना डैम सैलानियों से इन दिनों गुलजार होने लगा है. पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित जामताड़ा के लादना डैम सैलानी पहुंच कर नौका विहार और प्राकृतिक आनंद का लुत्फ उठा रहे हैं.

सैलानियों से गुलजार होने लगा है जामताड़ा का लादना डैम

जामताड़ा के लादना डैम में इन‌ दिनों सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है. काफी संख्या में सैलानी लादना डैम पहुंच रहे हैं. वो यहां मनोरंजन करते हैं, नौका विहार, पहाड़ और चारों ओर हरियाली, सैलानियों को यहां खूब भाता है. यही कारण है कि सैलानी यहां खिंचे चले आते हैं. यहां पहुंचने वाले सैलानी बताते हैं कि आने के बाद काफी सुकून और आनंद मिलता है.

जानकारी देते संवाददाता संजय तिवारी (Etv Bharat)

चारों तरफ हरियाली और पहाड़ प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाते हैं

लादना डैम, जामताड़ा प्रखंड से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. जो प्रकृति की हसीन वादियों के बीच जंगल, पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ है. यहां की हरियाली, पहाड़ और डैम और उसमें हिचकोले मारता पानी प्राकृतिक सुंदरता में चार-चांद लगा देता है. यू तो सालों भर यहां सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन विशेष कर पौष माह में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. जहां सगे संबंधी दोस्तों और परिवार के साथ यहां पर सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं.

शौचालय गंदे हैं और पर्याप्त पेयजल सुविधा का भारी अभाव है

प्राकृतिक रूप से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित जामताड़ा का लादना डैम सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र तो है लेकिन सैलानियों के लिए जो सुविधा होनी चाहिए इसका घोर अभाव है. यहां पर न पेयजल की पर्याप्त सुविधा है और न ही शौचालय की व्यवस्था. यहां पर सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है, ना ही साफ सफाई की कोई व्यवस्था है.

कहने के लिए प्रशासन और सरकार द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों के मनोरंजन के चिल्ड्रेन पार्क और शौचालय की व्यवस्था तो की गई है, लेकिन नाम मात्र के लिए. यहां पहुंचने वाले लोग अपने साथ पानी लेकर आते हैं और शौचालय के लिए भटकना पड़ता है. खासकर महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

प्रशासन और सरकार द्वारा लादना डैम को बेहतर पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने को लेकर कई बार प्रयास किये गये. सैलानियों का कहना है कि लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद यहां सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

खूबसूरत वादियों से भरपूर है बोकारो, सैलानियों को खूब लुभाते हैं यहां के पिकनिक स्पॉट - TOURIST PLACES OF BOKARO

चांडिल डैम बना पर्यटकों की पहली पसंद, हजारों पर्यटक पहुंच रहे रोजाना - CHANDIL DAM IN SERAIKELA

हजारीबाग की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे सैलानी, पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - PICNIC SPOTS

ABOUT THE AUTHOR

...view details