बगहा: मौसम विभाग ने हीट वेव और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों से बचाव और सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है. इसी क्रम में नेपाल और उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित पश्चिम चम्पारण जिला में भी कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी का व्यापक असर देखा जा रहा है. लिहाजा मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में शय्या वार्ड की व्यवस्था की है.
बगहा में हीट वेव का अलर्ट: बगहा में तापमान 40 से पार पहुंचने के बाद गर्मी की तपिश से लोग बेचैन हैं और यही वजह है कि मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. खासकर फूड प्वाइजनिंग और लूज मोशन के मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं. ऐसे में अनुमंडलीय अस्पताल में लू शय्या वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
ठंडे फलों और शरबत के दुकानों में भीड़:बता दें कि इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में लोग सत्तू, नींबू पानी, लस्सी और कोल्डड्रिंक के दुकानों पर खूब जुट रहे हैं. साथ ही तरबूज, खरबूज, खीरा और ककड़ी जैसे फलों की दुकानों पर भी ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ रही है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक नदीम ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बगहा में फूड पॉइजिंग व डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, इसलिए इससे बचाव जरूरी है.