नई दिल्ली:राजधानी के साहित्य अकादमी के 'साहित्योत्सव' के तीसरे दिन की शाम मशहूर गीतकार और फिल्म जगत के मशहूर गीतकार गुलजार के नाम रही. इस दौरान उन्होंने सिनेमा और साहित्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर मौन सिनेमा (राजा हरिश्चंद) से लेकर तत्कालीन सिनेमा (छप्पक) के विश्लेषण के आधार पर साहित्य और सिनेमा के रिश्ते को बताया.
उन्होंने अपने संवत्सर व्याख्यान में कहा कि सिनेमा थोड़ा इतिहास होता है और मैं इस इतिहास की परिभाषाएं समय-समय पर बदलने में विश्वास रखता हूं. उन्होंने सिनेमा की व्यापक पहचान और साहित्य से उसके गहरे रिश्तों के कई उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी. साथ ही साथ दो बीघा जमीन से लेकर नई फिल्मों तक सिनेमा और साहित्य की गहरी पड़ताल प्रस्तुत की.
यह भी पढ़ें-हिंदी उपन्यासकार संजीव सहित 24 लेखकों को 2023 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला
इस दौरान उन्होंने एक गजल के माध्यम से भी सिनेमा और साहित्य के संबंधों को बताया. गौरतलब है कि देश की राष्ट्रीय साहित्य संस्था साहित्य अकादमी इस वर्ष अपने 70 वर्ष पूरे करने पर 'साहित्योत्सव' का आयोजन कर रही है. इसको विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है. यह उत्सव आगामी 18 मार्च तक रवींद्र भवन परिसर, 35, फिरोज शाह मार्ग पर किया जाएगा. इस दौरान 190 से अधिक सत्रों में 1,100 से अधिक प्रसिद्ध लेखक और विद्वान भाग लेंगे. इसमें देश की 175 से अधिक भाषाओं का प्रस्तुति दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-जेएनयू में जनरेटर मंगाकर फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' की हुई स्क्रीनिंग, डायरेक्टर ने लगाया बिजली काटने का आरोप