दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'साहित्योत्सव' के तीसरे दिन मशहूर गीतकार गुलजार को सुनने पहुंचा साहित्यकारों का हुजूम, लोगों ने कहा- क्या बात... - sahitya akademi sahityotsav

Sahitya Akademi Sahityotsav: दिल्ली में साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित 'साहित्योत्सव' में इन दिनों हर रोज साहित्यकारों का मजमा लग रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मशहूर गीतकार गुलजार को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा.

sahitya akademi sahityotsav
sahitya akademi sahityotsav

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 13, 2024, 10:21 PM IST

गुलजार, गीतकार

नई दिल्ली:राजधानी के साहित्य अकादमी के 'साहित्योत्सव' के तीसरे दिन की शाम मशहूर गीतकार और फिल्म जगत के मशहूर गीतकार गुलजार के नाम रही. इस दौरान उन्होंने सिनेमा और साहित्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर मौन सिनेमा (राजा हरिश्चंद) से लेकर तत्कालीन सिनेमा (छप्पक) के विश्लेषण के आधार पर साहित्य और सिनेमा के रिश्ते को बताया.

उन्होंने अपने संवत्सर व्याख्यान में कहा कि सिनेमा थोड़ा इतिहास होता है और मैं इस इतिहास की परिभाषाएं समय-समय पर बदलने में विश्वास रखता हूं. उन्होंने सिनेमा की व्यापक पहचान और साहित्य से उसके गहरे रिश्तों के कई उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी. साथ ही साथ दो बीघा जमीन से लेकर नई फिल्मों तक सिनेमा और साहित्य की गहरी पड़ताल प्रस्तुत की.

यह भी पढ़ें-हिंदी उपन्यासकार संजीव सहित 24 लेखकों को 2023 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला

इस दौरान उन्होंने एक गजल के माध्यम से भी सिनेमा और साहित्य के संबंधों को बताया. गौरतलब है कि देश की राष्ट्रीय साहित्य संस्था साहित्य अकादमी इस वर्ष अपने 70 वर्ष पूरे करने पर 'साहित्योत्सव' का आयोजन कर रही है. इसको विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है. यह उत्सव आगामी 18 मार्च तक रवींद्र भवन परिसर, 35, फिरोज शाह मार्ग पर किया जाएगा. इस दौरान 190 से अधिक सत्रों में 1,100 से अधिक प्रसिद्ध लेखक और विद्वान भाग लेंगे. इसमें देश की 175 से अधिक भाषाओं का प्रस्तुति दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में जनरेटर मंगाकर फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' की हुई स्क्रीनिंग, डायरेक्टर ने लगाया बिजली काटने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details