कोरबा : महाशिवरात्रि के दिन अनोखा संयोग बना है. इस बार महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व एक ही दिन आया. कोरबा में महाशिवरात्रि के दौरान मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. ऊर्जाधानी के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज रही. महिलाओं समेत भक्तजनों ने मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.शहर के मुड़ापार स्थित शिव मंदिर से लेकर सर्वमंगला, पाली के प्राचीन शिव मंदिर और कनकेश्वर धाम में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था.सभी भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए मंदिर पहुंचे.
महिला दिवस और महाशिवरात्रि के दिन ऊर्जाधानी हुई शिवमय : मंदिर में पूजा करने आई युवती अंजली साहू ने बताया कि महिला दिवस और महाशिवरात्रि एक साथ आई है.आज के दिन मंदिर में शिव की पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है.इसलिए हम सभी लोग एक साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए.मैंने अपनी सहेलियों के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण किया.इसके बाद बाबा का आशीर्वाद पाया.
''हम सुबह-सुबह भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. हम सभी सहेलियों ने भगवान शंकर को बेलपत्र और जल अर्पण कर आशीर्वाद लिया. भोले शंकर सब की मनोकामना पूर्ण करते हैं.''- अंजली साहू, श्रद्धालु