छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम - RAIPUR MUNICIPAL CORPORATION

रायपुर नगर निगम ने मच्छरों से निपटने 3 महीने में लगभग डेढ़ करोड़ खर्च कर दिए, जिस पर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाए हैं.

Raipur Municipal Corporation
रायपुर नगर निगम पर उठे सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 5:58 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 11:05 PM IST

रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर अब धीरे धीरे महानगर की तर्ज पर विकसित हो रही है. शहर में आबादी बढ़ने के साथ ही रहवासी क्षेत्र का विस्तार भी हो रहा है. इस बीच रायपुर शहर के कई वार्डों में मच्छरों की समस्या की शिकायत सामने आने लगी. जानकारी के मुताबिक, रायपुर नगर निगम में 70 वार्डों के लिए पिछले 3 महीने में मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग मशीन और दवाइयां का छिड़काव करने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए. बावजूद इसके वार्डवासियों को मच्छर की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है.

वार्डवासी मच्छर से परेशान : वार्डवासी शांति पांडे ने बताया कि मच्छर मारने के लिए नाली और गंदगी वाली जगह पर महीने में एक बार दवाई का छिड़काव किया जाता है. नालिया ज्यादातर खुली हुई है, जिसमें गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं. सफाई भी कभी-कभार ही होती है. 15 दिन या फिर महीने में एक दो दिन ही नालियों में मच्छर मारने की दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग मशीन वार्ड में चलाई जाती है.

मच्छर को लेकर पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम (ETV Bharat)

मच्छर की वजह से पूरे वार्ड में आए दिन मलेरिया और डेंगू की शिकायत मिलती रहती है. कई बार मच्छरों के नाम से घर में मेहमान आने से भी कतराते हैं. घर में पूजा पाठ करते समय मच्छरों की वजह से परेशान रहते हैं. दैत्य दानव की तरह मच्छर पूजा पाठ के समय परेशान करते हैं. फागिंग मशीन महीने में कभी कभार ही आता है : शांति पांडे, वार्डवासी

"रेगुलर हो सफाई, फॉगिंग और दवा छिड़काव": वार्डवासी कौस्तुभ पांडे ने बताया कि बीच-बीच में फागिंग मशीन वार्ड में जरूर आता है, लेकिन पूरी तरह से मच्छरों से निजात मिली, ऐसा नहीं कहा जा सकता. मच्छरों को मारने के लिए दवाई और फागिंग मशीन का इस्तेमाल नियमित रूप से होना चाहिए, जिससे मच्छरों से निजात मिल सके. मलेरिया और डेंगू से वार्ड वासी बच सके. वार्ड की नालियों की साफ सफाई रेगुलर होनी चाहिए.

यह कहने और सुनने में काफी अच्छा लगता है कि मच्छरों को खत्म करने दवाइयां डाली जा रही हैं. फागिंग मशीन से धुआं कर मच्छरों को भगाया जा रहा है. दूसरी ओर मीडिया से जानकारी मिलती है कि मच्छर मारने के नाम पर इतना करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता : अरुण कुमार, वार्डवासी

नगर पालिका के कामकाज से उठे सवाल : पिछले 3 महीने में मच्छरों को मारने या भगाने के लिए जो कदम उठाए गए, उससे पूर्व पार्षद भी संतुष्ट नहीं है. पूर्व भाजपा पार्षद मीनल चौबे ने बताया कि फागिंग मशीन का वर्तमान में नया ठेका हुआ है, ठेकेदार नए हैं. उनको काम करने का अवसर दे रहे हैं. लेकिन पिछले 5 सालों में शहर का जो बुरा हाल हुआ है, उससे इस समस्या का समाधान तुरंत संभव नहीं है. आने वाले समय में देखेंगे कि मच्छरों को भगाने में फॉगिंग मशीन कारगर साबित होगी या नहीं .

पिछले 3 महीने के दौरान फागिंग मशीन से धुआं उड़ाकर मच्छरों को मारने की जो योजना बनाई गई थी, वह फ्लॉप हो गई है. फॉगिंग के नाम पर पानी भरकर स्प्रे कर देते हैं, उससे मच्छर मरते नहीं हैं. शहर की जनता मच्छरों से परेशान है : मीनल चौबे, पूर्व भाजपा पार्षद

भाजपा पार्षद के आरोपों को बताया निराधार : पूर्व कांग्रेस पार्षद उत्तम कुमार साहू ने अपना बचाव करते का कहा है कि फागिंग मशीन से मच्छर मारने और भगाने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. वार्ड वालों को काफी हद तक मच्छरों से राहत मिली है. पूर्व भाजपा पार्षद के आरोप को कांग्रेस पार्षद ने कल्पना से परे बताया."

मच्छरों से काफी हद तक कंट्रोल किया गया है. वार्ड में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग मशीन चलाई जा रही है : उत्तम कुमार साहू, पूर्व कांग्रेस पार्षद

रायपुर जिले में 1 साल में डेंगू के 67 केस : बीते 1 साल में रायपुर जिले में डेंगू के 67 केस मिले थे, जबकि मलेरिया की स्थिति जीरो है. इस संबंध में रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जनवरी से दिसंबर 2024 तक जिले में मलेरिया के कोई भी प्रकरण नहीं है. पूरे साल में डेंगू के 67 मरीज पाए गए थे, जिनका उपचार के बाद सभी स्वस्थ हैं.

शहरी इलाकों या ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय तक एक जगह पानी का जमाव होने और गंदगी होने से मलेरिया और डेंगू के मच्छर पनपते हैं. ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सतर्क और सावधान रहना चाहिए. ताकि डेंगू और मलेरिया से बचा जा सके.

छत्तीसगढ़ के भांचा राम की प्रतिमा निर्माण पर आर्थिक संकट, मूर्तिकार ने रोका काम, जानिए वजह
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नया रिकार्ड के करीब, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान का आंकड़ा पार
आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ चुनाव, अनोखे तरीके से चुनते हैं सरपंच
Last Updated : Jan 23, 2025, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details