रायपुर: रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी बरामद की है. चांदी का वजन कुल 928 किलो है. साइबर क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने अब इस केस को जीएसटी को सौंप दिया है. जिस शख्स के पास से यह चांदी बरामद की गई है उसके पास चांदी से जुड़ा कोई कागजात नहीं था. ऐसे में पुलिस ने सभी चांदी को जब्त कर लिया और कैस को जीएसटी टीम को सौंप दिया है.
रायपुर में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी जब्त, जीएसटी टीम जांच में जुटी - CRORES RUPEES OF SILVER
रायपुर में पुलिस ने 8 करोड़ से ज्यादा की चांदी बरामद की है. पुलिस ने इस केस को जीएसटी को सौंप दिया है
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 7, 2024, 11:21 PM IST
रायपुर पुलिस ने चांदी परिवहन पर दी जानकारी: रायपुर पुलिस के एडिशनल एसपी लखन पटेल ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रायपुर में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक वाहन से कुल 51 कार्टून में 928 किलो चांदी मिली है. जो शख्स इस गाड़ी में सवार था उसका नाम सन्नी कुमार सिंह है और वह डीडी नगर रायपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस चांदी को लेकर उससे सवाल जवाब किया तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई. उसके बाद हमने चांदी को जब्त कर लिया और केस जीएसटी टीम को हैंडओवर कर दिया है."
रायपुर पुलिस फेस्टिव सीजन में एक्टिव: रायपुर पुलिस फेस्टिव सीजन में एक्टिव है. शहर में जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस क्रम में यह सफलता मिली है. सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वाहनों की जांच पड़ताल और चेकिंग के दौरान ही यह चांदी बरामद हुई है. रायपुर पुलिस ने यह कार्रवाई मौदहापारा थाना इलाके में की है.