नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में जेवर क्षेत्र के मुतैना गांव की फसल रजवाहे का पानी काटने से खेतों में पानी भर गया है. इस पानी से किसानों की 150 बीघा से अधिक की फसलें बर्बाद हो गई है. जल भराव के कारण फसलें गल कर खराब हो गई. जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रभावित किसान प्रशासन व शासन से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, धान की फसल इस समय पककर तैयार है और कुछ ही दिनों के बाद कटाई होनी थी, लेकिन अचानक रजवाहे का पानी भर जाने से धान की फसल में पानी भर गया है. जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुतैना गांव के निवासी प्रदीप चौधरी ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद जंगल में पानी का स्तर बढ़ गया था. फिर रजवाहे के काटने से खेतों में पानी जमा हो गया. इसके कारण फसलें डूब गई. जिसमें अधिकांश धान की फसल शामिल है. धान की फसल पकने के बिल्कुल नजदीक थी. अब पानी भर जाने के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है.