बिजनौर: यूपी के बिजनौर जनपद के थाना नांगल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल से निकलकर एक बड़ा सा मगरमच्छ गांव में पहुंच गया. यहां मगरमच्छ सड़क चलने लगा. गांव की सड़क पर मगरमच्छ को देखकर कुछ लोग उसके पीछे-पीछे चलने लगे. वहीं सड़क किनारे के मकान में रहने वाले लोगों ने डर के मारे दरवाजा बंद कर लिया और खिड़की से नजारा देखते रहे.
बिजनौर के गांव की गलियों में दौड़ते मगरमच्छ का वायरल वीडियो. (Video Credit; Viral Video) इस बीच ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दे दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ जंगल में छोड़ने के लिए ले गई है. इस बीच मगरमच्छ के सड़क पर चलने का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो बुधवार की सुबह का बताया जा रहा है.
बिजनौर के नांगल गांव की सड़क पर सुबह एक मगरमच्छ घूमता दिखाई दिया. इसका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मगरमच्छ गांव की गलियों में घूमता देखा जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति मगरमच्छ को पीछे से लात मारते हुए भी दिखाई दे रहा है. वहीं कुत्ता मगरमच्छ को दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6 बजे के लगभग गली में एक विशाल मगरमच्छ टहल रहा था. गली में मगरमच्छ को देख लोगों की भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने मगरमच्छ के बारे में सूचना वन विभाग को दी. सूचना के घंटों बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ कर अपने साथ ले गई है.
ये भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी-चौका नदी में भैंस नहलाने गए किशोर को गहरे पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत