उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे के इंडोर अस्पताल में अब मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा, क्रिटिकल केयर वार्ड और केबिन शुरू - रेलवे के इंडोर अस्पताल

इंडोर अस्पताल में सोमवार को क्रिटिकल केयर वार्ड व केबिन का (Indoor hospital in Lucknow) शुभारम्भ किया गया. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने अस्पताल के कर्मचारियों से मरीजों को यह सौगात दिलवाई.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 11:47 AM IST

इंडोर अस्पताल में अब मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आलमबाग स्थित इंडोर अस्पताल में अब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. किसी भी तरह के इलाज के अभाव में अब उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेल प्रशासन ने अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने के अपने वादे को पूरा किया है. सोमवार को क्रिटिकल केयर वार्ड व केबिन का शुभारम्भ किया गया. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने अस्पताल के कर्मचारियों से मरीजों को यह सौगात दिलवाई.




उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय (इंडोर अस्पताल) में नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड व केबिन से मरीजों को खासी राहत हो जाएगी. 34 बेड की क्षमता वाले इस वार्ड व केबिन में डिफाइब्रिलेटर मॉनिटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, कार्डियक मॉनिटर, ईसीजी मशीन, इन्फ्यूजन पंप, सभी विस्तरों पर सक्शन पंप, नेवुलाइजर, पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति आदि आधुनिक उपकरणों की सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जो मरीजों के लिए एक अच्छी चिकित्सा प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होंगी. इस मौके पर डीआरएम ने अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मरीजों से बातचीत भी की. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता सागर सहित पैरा मेडिकल स्टाफ, यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे.




सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. जिन उपकरणों की कमी है उन्हें भी पूरा कराया जा रहा है. अस्पताल में इलाज के अभाव में मरीज को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details