झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में अंधाधुंध फायरिंग, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - MURDER IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर के मानगो ओलीडीह थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Murder in Jamshedpur
मृतक टोनी सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 12:12 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर में आपसी रंजिश में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना में एक युवक की पैर में गोली लगी है. घटना ओलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास की है. जहां अपराधियों ने आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग की और टोनी सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में विष्णु नामक युवक के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार टोनी सिंह अपने दोस्तों के साथ डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास खड़ा था, इसी दौरान एक काले रंग की गाड़ी उसके आसपास घूमती रही. यह घटना आधी रात को हुई. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उसे घेरकर फायरिंग शुरू कर दी, इससे पहले कि टोनी सिंह कुछ समझ पाता अपराधी ने उसके सिर में गोली मार दी. इस दौरान वहां मौजूद विष्णु नामक युवक के भी पैर में गोली लग गई.

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने टोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विष्णु का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस ने मौके से एक कार जब्त की है.

इस मामले में ओलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण यह घटना हुई है, मृतक टोनी का आपराधिक इतिहास भी रहा है, इस घटना में कई अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details