नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में हथियारों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 83 बदमाशों गिरफ्तार किया है. इस दौरान जनपद के अलग-अलग हिस्से से छह पिस्टल, 65 तमंचे, 12 मैगजीन, 19 चाकू और 270 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तीनों जोन के डीसीपी की अगुवाई में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की सौ टीमों ने करीब 300 ठिकानों पर दबिश दी.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) शिव हरी मीणा ने बताया कि बीते दिनों दादरी और दनकौर सहित अन्य थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान असलहे का प्रयोग किया गया था. आरोपियों तक हथियार कहां से आए इसकी जांच की गई, जिसके बाद हथियारों के तस्करों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का खाका तैयार किया गया. नौ और दस नवंबर को पुलिस ने एक साथ तीनों जोन में कार्रवाई की और व्यापक स्तर पर हथियारों की बरामदगी की इस दौरान आरोपियों पर 80 मुकदमे दर्ज किया गया.