बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी के मुर्गा कारोबारी को गोली मारकर लूट मामले में 4 गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद - Bagaha Criminals Arrested - BAGAHA CRIMINALS ARRESTED

Bagaha Criminals Arrested:बिहार के बगहा में मुर्गा कारोबारी को गोली मारने के मामले में चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार
बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 10:53 PM IST

बगहाःबिहार के बगहा में मुर्गा कारोबारी पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में कुल 7 अपराधी शामिल थे और रुपए लूटने की नियत से गोली मारी थी. जिसके बाद चार अपराधियों को पुलिस ने तीन कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर में चल रहा इलाजः घटना रविवार की चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा चौक के पास की है. मुर्गा व्यवसायी डिलिवरी देकर अपने पिकअप में सवार होकर यूपी लौट रहा था. तभी उसके और उसके एक सहयोगी को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गोली मार दी. जिसमें मुर्गा कारोबारी और उसके चालक को गोली लगी थी. गोरखपुर में इलाज चल रहा है.

हथियार और लूट के रुपए बरामदः बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि घटना के तत्काल बाद एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया था. सुराग के अनुसार जांच पड़ताल करते हुए 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक समेत मोबाइल और 1100 लूट के रुपए बरामद किया गया है.

दो लोगों को मारी थी गोलीः मुर्गा कारोबारी राजू आजमगढ़ का रहने वाला था और बेतिया के बैसखवा में मुर्गा डिलिवरी कर वापस लौट रहा था. पिकअप पर उसके साथ चालक यासिर और मुर्गा लोड अनलोड करने के लिए राजू का भतीजा अमजद भी बैठा था. मुर्गा कारोबारी राजू और चालक यासिर को गोली लगी थी. यासिर के जबड़े पर जबकि राजू के बांह में गोली मारी गई थी.

4 अपराधी में एक मुर्गा कारोबारी भी शामिलः एसपी ने आगे बताया कि इस घटना का साजिशकर्ता सलमान भी गिरफ्तार हुआ है जो खुद मुर्गा का रिटेलर है. गोली लगने से जख्मी मुर्गा कारोबारी के पास 20 हजार नकद होने की बात सामने आई है. इसकी भनक साजिशकर्ता सलमान को लग गई थी. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों ने गाड़ी रोककर पैसा मांगा था और नहीं देने पर गोली मारी थी. 1200 रुपए लूट कर फरार हो गए थे.

"रविवार की शाम अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में SIT की टीम बनाकर छानबीन की गई. 12 घंटे अंदर 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से तीन कट्टा और कारतूस, बाइक और लूट के रुपए बरामद किए गए हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सुशांत सरोज, एसपी, बगहा

यह भी पढ़ेंःबगहा: बिजली का करंट लगने से दो बच्चों की हुई मौत, एक बच्चा हुआ गंभीर अवस्था में इलाजरत - Children died in Bagaha

ABOUT THE AUTHOR

...view details