झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नकली पिस्टल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े चार लोग, ये है पूरा मामला - CRIMINALS ARRESTED

सिमडेगा में पुलिस ने चार आरोपियों को शिकंजे में लिया है. इन पर हथियार दिखाकर दुकानदार को धमकाने का आरोप है.

Criminals arrested for threatening shopkeeper in Simdega
सिमडेगा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 10:29 PM IST

सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में एक दुकान पर विगत 18 दिसंबर को हथियार लहरा कर दुकानदार को धमकाने वाले को सिमडेगा पुलिस ने दबोच लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसको लेकर शुक्रवार को एसडीपीओ बैजू उरांव और डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत 18 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में सूफियान परवेज नामक दुकानदार अपने होम मैटेरियल की दुकान खोल कर सुबह बैठे थे. इसी दौरान ईदगाह मोहल्ला निवासी जिशान अंसारी नामक व्यक्ति उसके दुकान पर पहुंचा और उससे 10 बोरी सीमेंट उधार मांगने लगा. जिसपर दुकानदार सूफियान ने सीमेंट उधार देने से मना कर दिया.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV Bharat)

जिसके बाद ग्राहक जिशान गुस्से में वहां से चल गया. इसके बाद दुकानदार सूफियान किसी काम से दुकान पर अपने छोटे भाई को बैठा कर मार्केट चला गया. इसी दौरान उधार सीमेंट मांगने वाला जिशान अपने साथी के साथ फिर से सूफियान की दुकान पर पहुंचा. वह दुकान पर बैठे सूफियान के भाई पर सीमेंट उधार नहीं देने की बात पर आग बबूला होते हुए अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर दुकानदार सूफियान सहित उसके सभी भाइयों को जान से मारने की धमकी देने लगा.

पुलिस इस मामले में पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की. इस मामले की तहकीकात करते हुए आखिरकार इस घटना में शामिल जिशान सहित जिशान और उसके साथी शेख अराफात को पुलिस की नजरों से भागने वाला असद खान और कैफ अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. इन अपराधियों का एक और साथ आफताब को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं इस घटना में शामिल शेख अराफात फरार है. पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक नकली पिस्टल मिला है. पुलिस इनके असली पिस्टल की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पुलिस ने सूरज हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह - MURDER CASE

इसे भी पढ़ें- पांडे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, विकास कार्य में लगे ठेकेदारों को धमकी देकर करते थे वसूली - 4 CRIMINALS OF PANDEY GANG ARRESTED

इसे भी पढ़ें- शिकंजे में रंगदार! केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला गिरफ्तार - THREAT TO MP SANJAY SETH

ABOUT THE AUTHOR

...view details