सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में एक दुकान पर विगत 18 दिसंबर को हथियार लहरा कर दुकानदार को धमकाने वाले को सिमडेगा पुलिस ने दबोच लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसको लेकर शुक्रवार को एसडीपीओ बैजू उरांव और डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत 18 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में सूफियान परवेज नामक दुकानदार अपने होम मैटेरियल की दुकान खोल कर सुबह बैठे थे. इसी दौरान ईदगाह मोहल्ला निवासी जिशान अंसारी नामक व्यक्ति उसके दुकान पर पहुंचा और उससे 10 बोरी सीमेंट उधार मांगने लगा. जिसपर दुकानदार सूफियान ने सीमेंट उधार देने से मना कर दिया.
जिसके बाद ग्राहक जिशान गुस्से में वहां से चल गया. इसके बाद दुकानदार सूफियान किसी काम से दुकान पर अपने छोटे भाई को बैठा कर मार्केट चला गया. इसी दौरान उधार सीमेंट मांगने वाला जिशान अपने साथी के साथ फिर से सूफियान की दुकान पर पहुंचा. वह दुकान पर बैठे सूफियान के भाई पर सीमेंट उधार नहीं देने की बात पर आग बबूला होते हुए अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर दुकानदार सूफियान सहित उसके सभी भाइयों को जान से मारने की धमकी देने लगा.