नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. बदमाशों नेअब ज्वेलरी व्यापारी और उनके भाई पर दिनदहाड़े गोली चला दी. इस घटना के दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने हजारों की नगदी और लाखों रुपए कीमत का सोना लूट कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी व्यापारी घायल है. बदमाश ने जो गोली चलाई थी, वह ज्वेलरी व्यापारी को छू कर निकल गई.
गाजियाबाद में ज्वेलरी व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली, नगदी और जेवरात लूटकर फरार - Jewellery Businessman Loot Case - JEWELLERY BUSINESSMAN LOOT CASE
Ghaziabad Jewellery Businessman Loot Case: गाजियाबाद में ज्वेलरी व्यापारी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी. इस दौरान बदमाशों ने उनके पास नगदी और कुछ जेवरात लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![गाजियाबाद में ज्वेलरी व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली, नगदी और जेवरात लूटकर फरार - Jewellery Businessman Loot Case गाजियाबाद में ज्वेलरी व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-06-2024/1200-675-21689970-thumbnail-16x9-police.jpg)
Published : Jun 11, 2024, 10:22 PM IST
दरअसल, मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार का है. अंकित वर्मा और दीपक वर्मा दोनों सगे भाई हैं. हिंडन विहार में उनकी सुनार की दुकान है. दिन के समय दोनों बाइक पर अपनी दुकान पर लौट रहे थे. दोनों दिल्ली से आ रहे थे. उनके पास नगदी और कुछ जेवरात थे. बाइक पर आए बदमाशों ने इनका पीछा किया और गोली चला दी. घटना में दीपक वर्मा घायल हुए हैं जिनके हाथ में घाव है.
- ये भी पढे़ं:दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर को दबोचा, फायरिंग में बदमाश को लगी पैर में गोली
उनके भाई अंकित वर्मा ने बताया कि बदमाशों ने गोली चलाई थी. घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस चौकी है, जहां पर पीड़ित तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी भी पुलिस ने चेक किए हैं. अभी तक आकलन नहीं हो पाया है कि कितने रुपए की लूट हुई है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत काल माहौल है. पीड़ित भी घटना के बाद काफी ज्यादा डरे हुए हैं. क्योंकि बदमाश गोली चलाकर पुलिस चौकी के पास से ही फरार हुए हैं.