झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में क्रॉस फायरिंग में घायल अपराधी की हुई मौत, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश - CRIMINAL DIED

अपने ही साथी की गोली से घायल अपराधी सुभाष जायसवाल की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई.

Injured Criminal Died
लोहरदगा में फायरिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर और घटनास्थल पर जांच करते पुलिस पदाधिकारी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 7:57 PM IST

लोहरदगाः जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल अपराधी सुभाष जायसवाल उर्फ सुभाष चौधरी उर्फ छोटू की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. सुभाष रांची जिला के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज का रहने वाला था. सुभाष को उसके ही साथी एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा ने गोली मारी थी. एनामुल कुडू ब्लॉक मोड़ का निवासी है.

क्रॉस फायरिंग में सुभाष हुआ था घायल

कुडू बस स्टैंड में क्रॉस फायरिंग के दौरान सुभाष को कनपट्टी में गोली लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया था. रिम्स में अपराधी सुभाष का ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुभाष रांची के पंडरा में हुए 13 लाख रुपये लूट कांड और एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना में भी शामिल था. रांची पुलिस को भी उसकी तलाश थी.

एसडीपीओ ने घटनास्थल पहुंच कर की जांच

गोलीकांड के बाद कुडू ब्लाक मोड़ निवासी रफीक अंसारी का पुत्र एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की थी. इसके बाद उसे कुडू थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. बुधवार को एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच भी की. सुभाष की मौत की पुष्टि कुडू थाना प्रभारी अजीम अंसारी ने की है.

केस के गवाह की हत्या करने पहुंचे थे अपराधी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुडू निवासी संतोष मांझी उर्फ मंगलू की हत्या के मामले में गवाह संतोष मांझी के भाई संतु पासवान को सुभाष और एनामुल जान से मारने की नियत से मंगलवार की सुबह कुडू बस स्टैंड आए हुए थे. इसी दौरान यह घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में चली गोली, एक अपराधी घायल - CRIMINAL INJURED IN LOHARDAGA

रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी - SHOOTOUT IN RANCHI

धनबाद में बमबाजी, गोलीबारी और झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन में मिले जिंदा बम और हथियार - CLASH IN DHANBAD

ABOUT THE AUTHOR

...view details