लोहरदगाः जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल अपराधी सुभाष जायसवाल उर्फ सुभाष चौधरी उर्फ छोटू की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. सुभाष रांची जिला के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज का रहने वाला था. सुभाष को उसके ही साथी एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा ने गोली मारी थी. एनामुल कुडू ब्लॉक मोड़ का निवासी है.
क्रॉस फायरिंग में सुभाष हुआ था घायल
कुडू बस स्टैंड में क्रॉस फायरिंग के दौरान सुभाष को कनपट्टी में गोली लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया था. रिम्स में अपराधी सुभाष का ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुभाष रांची के पंडरा में हुए 13 लाख रुपये लूट कांड और एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना में भी शामिल था. रांची पुलिस को भी उसकी तलाश थी.
एसडीपीओ ने घटनास्थल पहुंच कर की जांच
गोलीकांड के बाद कुडू ब्लाक मोड़ निवासी रफीक अंसारी का पुत्र एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की थी. इसके बाद उसे कुडू थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. बुधवार को एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच भी की. सुभाष की मौत की पुष्टि कुडू थाना प्रभारी अजीम अंसारी ने की है.