वाराणसी : जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी अंडरपास के पास मंगलवार सुबह पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम शिवा सोनकर है. आरोपी ने बीते दिनों शिवपुर थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था, तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी.
इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि मंगलवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक बाइक बिना नम्बर प्लेट चांदमारी अंडरपास के पास आते दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह गाड़ी लेकर भागने लगा. पीछा करने के दौरान गाड़ी सवार ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम शिवा सोनकर है. इसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और दो खोखा समेत नगदी भी बरामद किया है. इस दौरान उसका दूसरा साथी भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं.