दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो करोड़ के चरस के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार - DRUGS CASES IN DELHI NCR

देश भर में नए साल के अवसर पर गांजा और चरस की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है.

2 करोड़ की चरस को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
2 करोड़ की चरस को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः नए साल के जश्न को लेकर गोवा में आयोजित होने वाले रेव पार्टी के लिए ले जा रही नशीला पदार्थ चरस के बड़े खेप को क्राइम ब्रांच की पूर्वी रेंज ने दिल्ली में पड़ा है. क्राइम ब्रांच ने तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3.68 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता वाली चरस और तस्करी में इस्तेमाल कर बरामद किया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी गोपाल हिमाचल प्रदेश से बढ़िया गुणवत्ता वाली चरस खरीदकर गोवा भेजने के लिए अपनी कार से दिल्ली आ रहा है.

सूचना पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम ने दिल्ली में एक वाहन को रोका और गाड़ी से 3 किलो 68 ग्राम चरस बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने हिमाचल प्रदेश के गोवा निवासी जू उर्फ जेल्म्स सेवियो फर्नांडीस नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश के गांव मलाणा में नारकोटिक्स पदार्थ खरीद रहा था.

2 करोड़ की चरस को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

आरोपी गिरफ्तार: टीम ने त्वरित कार्रवाई की और जॉर्डन फर्टाडो निवासी गोवा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जो ड्रग प्राप्त करने और इसे गोवा में नए साल की पूर्व संध्या के अवसर पर रेव पार्टियों में बेचने वाला था, क्योंकि आरोपी व्यक्तियों के खुलासे के अनुसार उनके द्वारा इसकी उच्च मांग है.

आरोपियों की पहचान: गोपाल चौहान निवासी कुल्लू हिमाचल प्रदेश ने खुलासा किया कि वह हिमाचल प्रदेश का निवासी है और शुरू में उसने मजे के लिए चरस का सेवन करना शुरू किया था, लेकिन बाद में वह आदी हो गया और ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर की कतार में आ गया. उसे गोवा में ड्रग्स की आपूर्ति के लिए प्रति किलोग्राम 50,000 रुपये मिलते हैं. आमतौर पर सितंबर के बाद हर महीने गोवा जाने की योजना बनाता है. सवियो फर्नांडीस एक पुर्तगाली नागरिक है. वह चरस की खरीद के लिए ही गोवा से हिमाचल प्रदेश आया, ताकि वह इसे सीधे गोवा और कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों में अत्यधिक लाभ के लिए आपूर्ति कर सके.

जॉर्डन फर्टाडो, निवासी गोवा भी एक पुर्तगाली नागरिक है. वह भी ड्रग कार्टेल का मुख्य रिसीवर था, जो इसे रेव पार्टियों में बेचने में कामयाब रहा. वह विशेष रूप से इस काले सोने को विदेशी नागरिकों को बेचता था, जो उसे भारी मुनाफा देते थे. उक्त चरस का उपयोग क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर किया जाना था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details