बांका: बिहार के बांका जिले में दबंगों का तांडव जारी है. इस पर दबंग युवकों के निशाने पर पोस्टमास्टर आ गए. जहां गांव के तीन युवकों ने एक पोस्टमास्टर के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया.
लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भीतिया शाखा डाकघर के पोस्टमास्टर पृतुदेव कुमार साह के साथ दिनदहाड़े गांव के ही तीन युवकों ने मारपीट की. इसके साथ ही बक्से में रखे 99 हजार नगद लेकर चले गए. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की. इस संबंध में पीड़ित पोस्टमास्टर ने थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
दुकान में बैठकर कर रहे थे काम:आवेदन के अनुसार पृतुदेव कुमार साह डाकपाल का अलग से एक बर्तन का दुकान है, जिसमें एक तरफ डाकघर का संचालन होता है और दूसरी तरफ बर्तन बेचा जाता है. ऐसे में पृतुदेव साह दुकान में बैठकर डाकघर का काम कर रहे थे. तभी गांव के ही सत्यम कुमार, शुभम कुमार और रवि कुमार उनके पास आये एवं बिना किसी बात के गाली गलौज करने लगे. जब डाकपाल ने इसका विरोध किया तो डाकपाल को मारपीट कर घायल कर दिया.