बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पोस्टमास्टर की पिटाई, गांव के तीन युवकों ने मारपीट कर लूटे 99 हजार - Postmaster Beaten In Banka

Postmaster Beaten In Banka: बांका में डाकघर के पोस्टमास्टर से गांव के ही तीन युवकों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान तीनों ने बक्से में रखे 99 हजार नगद भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Postmaster Beaten In Banka
बांका में पोस्टमास्टर की पिटाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 3:29 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में दबंगों का तांडव जारी है. इस पर दबंग युवकों के निशाने पर पोस्टमास्टर आ गए. जहां गांव के तीन युवकों ने एक पोस्टमास्टर के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया.

लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भीतिया शाखा डाकघर के पोस्टमास्टर पृतुदेव कुमार साह के साथ दिनदहाड़े गांव के ही तीन युवकों ने मारपीट की. इसके साथ ही बक्से में रखे 99 हजार नगद लेकर चले गए. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की. इस संबंध में पीड़ित पोस्टमास्टर ने थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

दुकान में बैठकर कर रहे थे काम:आवेदन के अनुसार पृतुदेव कुमार साह डाकपाल का अलग से एक बर्तन का दुकान है, जिसमें एक तरफ डाकघर का संचालन होता है और दूसरी तरफ बर्तन बेचा जाता है. ऐसे में पृतुदेव साह दुकान में बैठकर डाकघर का काम कर रहे थे. तभी गांव के ही सत्यम कुमार, शुभम कुमार और रवि कुमार उनके पास आये एवं बिना किसी बात के गाली गलौज करने लगे. जब डाकपाल ने इसका विरोध किया तो डाकपाल को मारपीट कर घायल कर दिया.

बीच-बचाव करने आए बेटे को भी पीटा: इस बीच जब बेटे ने पिता की पिटाई देखी तो वह बीच-बचाव करने पहुंच गया. लेकिन तीनों दबंग युवकों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच शुभम ने कमरे में रखे लोहे के बक्से को तोड़ दिया और उसमें रखे 99 हजार रुपए लूट लिया. बाद में सभी घटनास्थल से आराम से फरार हो गए.

"भीतिया शाखा डाकघर के पोस्टमास्टर के साथ गांव के ही तीन युवकों द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिली है. इस दौरान बक्से में रखे 99 हजार नगद भी लूट लिए गए है. हमारी टीम मामले की छानबीन कर रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." - आलोक कुमार, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष, बांका

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव, एक के बाद एक दो बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details