बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 2 लाख का इनामी अपराधी जैकी अहमद गिरफ्तार, ढाई दशकों से इलाके में है इसका खौफ - जैकी अहमद गिरफ्तार

बिहार के गया में 2 लाख के इनामी अपराधी जैकी अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. तकरीबन ढाई दशकों से यह अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. बताया जाता है कि आपराधिक गतिविधियों के बीच यह पिछले कई सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रह रहा था. इसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा गिरफ्तारी पर 2 लाख का इनाम रखा गया था.

criminal arrested in Gaya
criminal arrested in Gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 10:02 PM IST

गया : गया पुलिस की गठित विशेष टीम ने 2 लाख के इनामी अपराधी जैकी अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. जैकी अहमद शेरघाटी थाना के बंदोहरी गांव का रहने वाला है. यह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस इसकी तलाश लगातार कर रही थी, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था. इसकी गतिविधियों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस पर 2 लाख का इनाम रखा गया था.

वजीरगंज के इलाके से हुआ गिरफ्तार :बताया जाता है कि, गया एसएसपी आशीष भारती ने टॉप 20 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूची तैयार की थी, जिसमें जैकी अहमद का भी नाम शामिल था. जैकी अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. इस बीच गया पुलिस की गठित विशेष टीम को सूचना मिली कि जैकी अहमद वजीरगंज थाना के जमुआवा के इलाके में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वजीरगंज क्षेत्र में छापेमारी की और फिर इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

ढाई दशकों से इलाके में नाम का दहशत :बताया जा रहा है कि जैकी अहमद का पिछले ढाई दशकों से गया के कई इलाकों में दहशत रहा है. इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट समेत कई प्रकार के अपराधिक घटनाएं दर्ज हैं. अभी तक पुलिस ने 10 आपराधिक कांडों में इसका आपराधिक इतिहास पाया है. इसका अपराधिक इतिहास पूरी तरह से खंगाला जा रहा है. वैसे बताया जा रहा है कि झारखंड में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार इस पेशेवर कुख्यात अपराधी से पूछताछ कर रही है.

''इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ''पुलिस की गठित विशेष टीम ने 2 लाख के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इनामी अपराधी का नाम जैकी अहमद है, जो की शेरघाटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह काफी कुख्यात और पेशेवर अपराधी रहा है. इसके खिलाफ अभी तक गया जिले में 10 कांड दर्ज पाए गए हैं. इसका आपराधिक इतिहास पूरी तरह से खंगाला जा रहा है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details