गया : गया पुलिस की गठित विशेष टीम ने 2 लाख के इनामी अपराधी जैकी अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. जैकी अहमद शेरघाटी थाना के बंदोहरी गांव का रहने वाला है. यह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस इसकी तलाश लगातार कर रही थी, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था. इसकी गतिविधियों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस पर 2 लाख का इनाम रखा गया था.
वजीरगंज के इलाके से हुआ गिरफ्तार :बताया जाता है कि, गया एसएसपी आशीष भारती ने टॉप 20 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूची तैयार की थी, जिसमें जैकी अहमद का भी नाम शामिल था. जैकी अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. इस बीच गया पुलिस की गठित विशेष टीम को सूचना मिली कि जैकी अहमद वजीरगंज थाना के जमुआवा के इलाके में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वजीरगंज क्षेत्र में छापेमारी की और फिर इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.
ढाई दशकों से इलाके में नाम का दहशत :बताया जा रहा है कि जैकी अहमद का पिछले ढाई दशकों से गया के कई इलाकों में दहशत रहा है. इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट समेत कई प्रकार के अपराधिक घटनाएं दर्ज हैं. अभी तक पुलिस ने 10 आपराधिक कांडों में इसका आपराधिक इतिहास पाया है. इसका अपराधिक इतिहास पूरी तरह से खंगाला जा रहा है. वैसे बताया जा रहा है कि झारखंड में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार इस पेशेवर कुख्यात अपराधी से पूछताछ कर रही है.
''इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ''पुलिस की गठित विशेष टीम ने 2 लाख के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इनामी अपराधी का नाम जैकी अहमद है, जो की शेरघाटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह काफी कुख्यात और पेशेवर अपराधी रहा है. इसके खिलाफ अभी तक गया जिले में 10 कांड दर्ज पाए गए हैं. इसका आपराधिक इतिहास पूरी तरह से खंगाला जा रहा है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया